सम्राट विक्रमादित्य से बढ़कर कोई और नही हो सकता : शाह

अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में विक्रमोत्सव का आयोजन: सूर्य उपासना और ब्रह्म ध्वज की हुई, स्थापना
सुनील रावत एवं उनके दल के द्वारा सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का किया गया मंचन
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जिले के अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी मे राज्यमंत्री राधा सिंह के मुख्य अतिथि में एवं विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर, सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के उपस्थिति में अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में विक्रमोत्सव का आयोजन:सूर्य उपासना और ब्रह्म ध्वज की हुई स्थापना समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुयें राज्यमंत्री राधा सिंह ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि भारत के इतिहास में सम्राट विक्रमादित्य का नाम स्वर्ण अंक्षरो में लिखा गया है। सम्राट विक्रमादित्य पराक्रमी एवं न्यायप्रिय शासक से थे। वही सिंगरौली विधायक श्री शाह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अपनी शुभकामना देते हुऐ कहा कि आज भारत का नव वर्ष विक्रम संवत का शुभारंभ हो रहा हैं। नवरात्रि के पावन पर्व पर मै अपने देश प्रदेश एवं अपने जिले के विकास एवं समृद्धि की कामना करता हॅू। उन्होंने कहा कि भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सम्राट विक्रमादित्य से बढ़कर कोई और नही हो सकता जिसे लोग सहस्र्त्राब्दियों से सब एक मत से भारत का राष्ट्र नायक मानते रहे हैं। विक्रम युग की महिमा इस तथ्य से ज्ञात होती है कि भारत में महापुरूषो के अनुआयियों में श्रद्धावंश चला, लेकिन आज भी भारत और साथ ही नेपाल का सर्वमान्य संवत विक्रम संवत ही है।उन्होंने कहा कि विक्रम संवत हमारे धार्मिक संस्कारो को दर्शाता है जीवन से लेकर मरण तक की सभी क्रियाओं का उल्लेख इसीसे निर्धारित किया जाता हैं विक्रम संवत् से हमारे त्योहारो एवं विवाह की तिथियां भी निर्धारित की जाती हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, पार्षद संतोष शाह, रामनरेश शाह, डीईओ एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला, ननि उपायुक्त आरपी बैस, लोनिविईई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का हुआ मंचन
कार्यक्रम के दौरान उज्जैयनी के प्रतापी राजा विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित सास्कृतिक विभाग के द्वारा चयनित किए गए सुनील रावत एवं साथी कालाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह को मनमुग्ध किया। उपस्थित जन मानस के द्वारा कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत नाट्य का अपने तालियों के माध्यम से जोरदार ढंग से उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के कलाकार बिमल म्युजिकल गु्रप के द्वारा भी नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरास्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं ज्योतिषविद पं. डॉ. एनपी मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत देवी वंदना गीत के साथ किया गया।