खानापूर्ति में सिमट रहा विद्यालयों का प्रवेशोत्सव,निम्न स्तर में है शाला प्रवेश का प्रतिशत…

खानापूर्ति में सिमट रहा विद्यालयों का प्रवेशोत्सव,निम्न स्तर में है शाला प्रवेश का प्रतिशत…
संजय सिंह मझौली
एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा 1 से 4 अप्रैल तक सभी शासकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के रूप में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जाए जिसके लिए राज्य शिक्षण संचनालय भोपाल से विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन विद्यालयों में आलम यह है कि प्रवेश का स्तर बहुत ही निम्न है या यूं कहा जाए कि खानापूर्ति में सिमट रहा है। कहीं सात तो कहीं तीन एवं कहीं एक भी विद्यार्थी प्रवेश नहीं लिए।
मीडिया द्वारा 3 अप्रैल को दोपहर जायजा लिया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती बोदारी टोला में शिक्षक सुंदर लाल सिंह ने बताया कि तीन बच्चों को प्रवेश दिलाया गया जबकि माध्यमिक शाला बोदारी टोला में प्रधानाध्यापक चंद्रभान सिंह ने बताया कि सात बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला गोड़ान टोला बोदारी टोला में प्रधानाध्यापक रामपाल सिंह ने बताया कि एक भी बच्चे का प्रवेश अभी तक नहीं हुआ है।
विद्यालयों में नहीं दिखे सभी शिक्षक
विभागीय सूत्रों की माने तो प्रवेशोत्सव के दौरान अपने-अपने विद्यालयों में पदस्थ सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं बावजूद इसके विद्यालयों में ज्यादातर शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जबकि बताया गया कि अनुपस्थित शिक्षकों के अवकाश के आवेदन दिए गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब उन्हें विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए अनिवार्य किया गया है तो अवकाश के आवेदन पर कौन अवकाश स्वीकृत करेगा?