सीधी-सिंगरौली कांग्रेस के धरने में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए।

किसानों के देश व्यापी आंदोलन व उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन।
सीधी-सिंगरौली कांग्रेस के धरने में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए।
किसानों के देश व्यापी आंदोलन व उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्य समिति सदस्य (CWC मेंबर) एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते कहा कि
आजाद भारत में आज अन्नदाता को
न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। आज सीधी एवं सिंगरौली जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी ने किसानों की मांगो को लेकर धरना दिया और किसानो की मांगो को पूरा करने की मांग।
पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के बाद वह सत्ता में आती है तो उसकी सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी प्रदान करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का भी ऐलान किया। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही यह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने भी इस घोषणा को लेकर कहा है कि देश के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। हमारी एमएसपी पर कानूनी गारंटी किसानों के जीवन में 3 बड़े बदलाव लाएगी। फसल के सही दाम मिलने से किसान कर्ज की मुसीबत से छुटकारा पा जाएगा। कोई भी किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा। खेती मुनाफे का व्यवसाय होगा और किसान समृद्ध बनेगा।
पूर्व मंत्री श्री पटेल मोदी की गारंटी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की यह केवल झूठ बोलने की गारंटी है। यदि 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिला है तो फिर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। खाद्यान्न की गारंटी तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा संविधान में संशोधन कर एक्ट बनाने के बाद में लागू की जिसका लाभ आज भी गरीबों को मिल रहा है। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने आगे कहां की देश में आज संविधान व लोकतंत्र खतरे में है।तानाशाही का आलम है कि नौजवानों को रोजगार नहीं, महंगाई चरण सीमा पर ,किसान आंदोलन करने पर मजबूर है उन्हें सरकार गोली चला कर मार रही है और आमजन बेहाल है।
पूर्व मंत्री श्री पटेल ने स्थानीय उद्योग ऑन को उल्लेखित करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है और गांव में हैंडपंप खराब है ट्राई कर पाए बदले नहीं जा रहे हैं मंगल जल योजनाएं पूरी तरह लगभग पूर्ण बंद है सड़कों को पूरी तरह ग्रामों की सड़कों को इस योजना में खो दिया गया है और फिर उन्हें ठीक भी नहीं किया गया है इससे भारी और सुविधा हो रही है उन्होंने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती बंद करके,खराब ट्रांसफर को शीघ्र बदला जाए। साथ ही बीपीएल के पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएं।
इसके सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को भी रेखांकित किया ।
सीधी धरने प्रदर्शन में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ज्ञान प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता साथ ही सिंगरौली में अध्यक्ष ,जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अरविंद सिंह चंदेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।