सीआईडी बताकर पैसो की ठगी करने बाले व्यक्ति को ग्रामीणो ने पकडकर पहुंचाया थाने…

सीआईडी बताकर पैसो की ठगी करने बाले व्यक्ति को ग्रामीणो ने पकडकर पहुंचाया थाने…
कुसमी अमित श्रीवास्तव पोल खोल
कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव को घूमघूम कर सीआईडी बताकर पैसो की ठगी करने बाले व्यक्ति को टमसार सरपंच मकरंद सिहं एवं ग्रामीणो ने पकडकर कुसमी पुलिश को सौप दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उसके पास कई दस्तावेज है जिसमें क्षेत्र के कई लोगों का नाम लिखा हुआ है जिसमे पैसे का उल्लेख भी होना पाया गया है।
सभी दस्तावेज एवं आरोपी को पुलिस को ग्रामीणों ने सौंप दिया है।
वही व्यक्ति का नाम बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह पिता धीशाह सिंह बूढ़ाढोल चितरंगी का निवासी होना बताया जा रहा है।
मामले पर कुसमी पुलिस के द्वारा जांच में विवेचना की जा रही है, वही सूत्र बताते है कि व्यक्ति का कुसमी थाने क्षेत्र में कई प्रकरणों पर नाम शामिल होना एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने में नाम शामिल है,जिस पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।