मारने की साजिश नाकाम बिजली करंट लगाकर

कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौलिया गांव की घटना,पीडि़त पक्ष कोतवाली में दिया तहरीर
पोल खोल सिंगरौली
कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौलिया गांव निवासी श्यामलाल बैस ने थाने पहुंचकर अ7ने पड़ोसियों पर बिजली करंट से मारने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पत्र दिया है।
श्यामलाल ने कोतवाली टीआई को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि अपनी जमीन में जानवरों के सुरक्षा के दृष्टि से बाड़ी के रूप में कटीला तार लगाया हूूॅ। किन्तु मेरे पड़ोसी ने उक्त कटीले तार में बिजली तार जोड़ दिया। जिसके चलते 3 अक्टूबर को मेरा पुत्र उक्त खेत में जा रहा था तो करंट का झटका लग गया था लेकिन कोई चोटे नहीं आयी थीं।
इस बात की जानकारी पड़ोसी से बताया था और बिजली के तार को बाड़ी से अलग करने के लिए कहा भी था लेकिन वह नहीं माना। आगे पुलिस को बताया कि आज 13 अगस्त को मेरी पत्नी खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने जा रही थी कि वह भी करंट की चपेट में आ गयी। मैं बचाने दौड़ा तो मुझे भी बिजली का करंट का झटका लगा औरे मेरे दाहिने हाथ में चोटे आयीं। जब किसी तरह बचा तो पड़ोसी से यह बात बताने लगा जहां उसने लाठी, डण्डा लेकर अश्लील गालियां देते हुए मारने दौड़ पड़ा। मौके पर मौजूद कई लोगों ने बीच बचाव किया है। पीडि़त ने उक्त पड़ोसी पर कड़ी कार्रवाई एवं बिजली का तार से प्रवाहि करंट को हटाये जाने की मांग की है।