नये वेरिएंट की कर रहे स्टडी डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के
कोविड-19 का एक नया वेरिएंट मिलने के बाद उसकी स्टडी की जा रही हैं। यह कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का। संगठन का कहना है कि अभी बहुत कम देशों जैसे कि इजराइल, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में वेरिएंट,बीए.2.86 के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। ये बिल्कुल नया वेरिएंट है, इसलिए इसके बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके स्ट्रेस और प्रसार की सीमा को समझने के लिए डाटा इकठ्ठा किया जा रहा है। बीए.2.86 स्ट्रेन पहली बार 24 जुलाई को रिपोर्ट किया गया था। स्वास्थ्य एजेंसी ने इसको 17 अगस्त को ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ में रखा है।
डब्लूएचओ ने बताया कि, इसके अत्यधिक म्यूटेट होने का खतरा बना हुआ है। हम इस वायरस के नए स्ट्रेन की प्रकृति पर नजर रखे हुए हैं। ह्यूस्टन मेथोडिस्ट में डायग्नोस्टिक माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. वेस्ले लॉन्ग ने बताया कि ओमिक्रॉन सब वेरिएंट बीए.2.86 पूर्व के 36 वेरिएंटों में से ही एक है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण काफी तेजी बढ़ रहा है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि पहले के ही बूस्टर इसको रोकने में मदद करेंगे। अमेरिका के सीडीसी प्रवक्ता कैथलीन कॉनली ने बताया कि हम पहले की तुलना में आसानी से नए वेरिएंट का पता लगा लेते हैं। अभी, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है। ये अत्यधिक तेजी से म्यूटेट कर रहा है। इससे संक्रमण और जोखिम ज्यादा हो सकते हैं। यह सीडीसी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा है। उन्होंने बताया कि इजराइल, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है। इसकी निगरानी की जा रही है। आगे की जानकारी मालूम होने पर दी जाएगी।