सीधी
ममदर के जलसेन धाम जूड़ा में कजरी महोत्सव का आयोजन कल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल होंगे शामिल।

ममदर के जलसेन धाम जूड़ा में कजरी महोत्सव का आयोजन कल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल होंगे शामिल।
सीधी : विंध्य क्षेत्र में कजलियां पर्व का आम जन मानस में बहुत महत्व होता है। आपसी भेदभाव भुलाकर लोग इसी दिन एक दूसरे से गले मिलते हैं। गांव के धार्मिक स्थानों पर लोग एकत्र होकर कजलियां विसर्जन कर एक-दूसरे को भेंट करते हैं। इसी अवसर पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ममदर के जलसेन धाम जूड़ा में कजलिया मिलन कार्यक्रम आयोजित है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत ममदर अन्तर्गत कैमोर पहाड़ के नीचे स्थित जलसेन धाम आसपास के कई गांवों के लिए आस्था का केंद्र है जहां पर लगभग सभी त्यौहारों में लोगों का जमावड़ा रहता है और लोगों की आस्था रहती है।
स्वामी विवेकानन्द यूथ फाउंडेशन के संयोजक ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री द्वारा कजलियां मिलन समारोह को नवाचार देने की कोशिश विगत दो वर्षों से की जा रही है। उसी क्रम में इस वर्ष प्रतिष्ठित बाल कलाकारों द्वारा बघेली लोग संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और शाम तक चलेगा। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन रिटायर्ड फौजी शतीश चर्तुवेदी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया जा रहा है। साथ ही आसपास के सभी गांवों से लोगों के पहुंचने की अपील की गई है।

मान्या पाण्डेय के कजरी गीतों की होगी मनमोहक प्रस्तुति
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की उपस्थिति में ग्राम ममदर के जनसेन धाम जूड़ा में आयोजित कजरियां उत्सव में देश की सबसे छोटी लोक गायिका एवं विंध्य की बेटी बाल कलाकार मान्या पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा कजरी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें बाल कलाकार श्रृष्टि सिंह, शुभी सिंह, लोक गायक कपिल तिवारी, लोक गायक नारेन्द्र सिंह सहित वादक रवीन्द्र तिवारी, हरिश्चन्द्र मिश्रा, कर्णवीर सिंह, नीरज कुमार, संतोष कुमार वर्मा आदि शामिल होंगे। विंध्य में वर्षा ऋतु एवं रक्षाबंधन कजलियां में सावन गीतों कजरी, इंदुली का बहुत महत्व होता है। स्वामी विवेकानन्द यूथ फाउंडेशन के संयोजक ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री के द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है।