सीधी
जन आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता: रीती।

जन आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता: रीती।
यात्रा के दौरान करें सदस्यता अभियान: देव कुमार
जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बैठक संपन्न
सीधी : प्रदेश नेतृत्व की मंशा अनुसार मध्य प्रदेश में निकली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बैठक लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्यआतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष केके तिवारी, सिहावल विधानसभा के प्रत्याशी रहे शिव बहादुर सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह एवं जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुई।
तैयारी पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शानदार तैयारी करें। यात्रा सुव्यवस्थित एवं भव्य हो, इसके लिए संचालन समिति बनाई गई है। यात्रा के आगे आगे बाइक रैली भी चलें, इसकी भी योजना करें। प्रत्येक बूथ से इस यात्रा में सहभागिता हो, आगामी दिनों में संपन्न होने वाले चुनाव को देखते हुए यह यात्रा नए लोगों को शामिल होने का अवसर भी प्रदान करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह और उमंग चुनाव के लिए सार्थक हो, इस यात्रा के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने जिला एवं विधानसभा स्तरीय टोली की घोषणा करते हुए कहा कि ये यात्रा नए कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का भी शुभ अवसर है। 8 सितंबर को मोहनिया टनल से शाम 6 बजे यात्रा सीधी में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम सीधी में होगा, उसके पश्चात 9 तारीख को सीधी और सिहावल विधानसभा होते हुए 10 को धौहनी विधान सभा में प्रवेश करेगी। यात्रा में हर बूथ से मोटर बाइक से नारे एवं झंडा बैनर के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम जनों के साथ शामिल हो। टोली से सभी सदस्य पूर्ण मनोयोग से तैयारी में जुटे।
जन आशीर्वाद यात्रा के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश एवं इसके पीछे पार्टी की मनसा को व्यक्त करते हुए यात्रा का उद्देश अधिकतम लोगों से संपर्क और पार्टी से जोड़ना , जिससे हम चुनावों में 51 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर को प्राप्त कर सकें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी के साथ जन आशीर्वाद यात्रा की विधानसभा प्रभारी, दिवस प्रभारी और स्थलों के प्रभारी सहित टोली के सदस्य उपस्थित रहे।