बाणसागर नहर टूटने की निष्पक्ष जांच हो : कमलेश्वर पटेल।

बाणसागर नहर टूटने की निष्पक्ष जांच हो : कमलेश्वर पटेल।
सीधी : सिहवाल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गत रात्रि को सीधी-बाणसागर की उप्र नहर टूटने की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी कराने की मांग की है।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि बीती रात को बाणसागर नहर क्षतिग्रस्त होने से हजारों गैलन पानी बह गया है।
यह पानी मोहनिया टनल में तीव्र गति से घुस रहा पानी।
उन्होंने कहा कि मप्र भाजपा सरकार में हुआ #भ्रष्टाचार अब प्रदेश के हर हिस्से में बह रहा है! जनधन के आपराधिक दुरुपयोग के लिए भाजपा सरकार ही दोषी है!
उल्लेखनीय है कि सीधी-रीवा मार्ग पर बने मोहनिया टनल के ऊपर से गुजर रही उत्तर प्रदेश की बाणसागर नहर का पूरा पानी पहाड़ से आकर मोहनिया टनल में घुस रहा है। यह जांच का विषय है की टनल निर्माण से नहर कैसे क्षतिग्रस्त हुई ? इसकी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच किसी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है।
शासन-प्रशासन को तत्काल एतिहात बरतना चाहिए,जिससे कि कोई जन हानि एवं धन हानि ना हो।
इस क्षेत्र में इस वर्ष अल्प बारिश हुई है, इस पानी का सदुपयोग हो जाए यह भी प्रयास करना चाहिए।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री सहित अन्य भाजपा के बड़े नेता विंध्य क्षेत्र में आते हैं तब तब दुर्घटनाएं हो रही है।