Blognew delhiदेश विदेश

सीबीएसई ने ग्रुप ए, बी और सी के 124 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 22 दिसंबर तक करें आवेदन

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 के लिए ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के कुल 124 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों प्रकार के पद शामिल हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी इसमें आवेदन का अवसर दिया गया है।सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स), असिस्टेंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (स्किल एजुकेशन), अकाउंट्स ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों को भरा जाएगा। इनमें सबसे अधिक पद जूनियर असिस्टेंट (35) और सुपरिंटेंडेंट (27) के लिए रखे गए हैं।शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री जरूरी है। असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है। अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए कॉमर्स, इकॉनॉमिक्स या फाइनेंस में स्नातक या सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए जैसी योग्यता मांगी गई है।

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट पद खास अवसर हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास होने के साथ निर्धारित टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है।उम्र सीमा भी पद के अनुसार तय की गई है। असिस्टेंट सेक्रेटरी और अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, सुपरिंटेंडेंट और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तथा जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट के लिए 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र पर जरूरी दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए हैं। इसमें एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी, आवेदन में इस्तेमाल की गई पासपोर्ट साइज फोटो और वैध फोटो पहचान पत्र शामिल हैं। पीडब्लूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा।यह भर्ती केंद्र सरकार के अंतर्गत स्थायी और प्रतिष्ठित नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है। अंतिम तिथि को देखते हुए उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Author

Related Articles

Back to top button