new delhiक्राइम न्यूज़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.5 करोड़ के पुराने 500-1000 के नोटों के साथ चार गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने पुरानी करंसी की अवैध अदला-बदली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेड मारकर 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोटों की 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की है। मौके से चार आरोपी—हर्ष, टेक चंद्र ठाकुर, लक्ष्य और विपिन कुमार—को गिरफ्तार किया गया है।

 

सूचना मिलने पर शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास पुलिस ने छापेमारी की, जहां आरोपी बड़ी मात्रा में नोटों की डील करने पहुंचे थे। तलाशी में पुलिस को नोटों की भारी खेप और दो वाहन मिले, जिनका इस्तेमाल नोटों की ढुलाई में किया जा रहा था।

 

पुलिस के अनुसार ये आरोपी बंद नोटों को कम कीमत पर खरीद-बेचकर लोगों को धोखा देते थे और झूठा दावा करते थे कि ये नोट RBI में बदलवाए जा सकते हैं। यह धोखाधड़ी और निर्दिष्ट बैंक नोट अधिनियम का साफ उल्लंघन है।

 

गिरफ्तार आरोपी

• हर्ष (22), निवासी सेक्टर 25 रोहिणी

• टेक चंद ठाकुर (39), निवासी सेक्टर 25 रोहिणी

• लक्ष्य (28), निवासी बृजपुरी

• विपिन कुमार (38), निवासी फीरोजशाह रोड, मूल निवासी हिमाचल प्रदेश

 

चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जानते थे कि बंद नोट रखना अवैध है, लेकिन जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस काम में शामिल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Author

Related Articles

Back to top button