सीधी

चितरंगी से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई,भाजपा ने सभी को छलने का काम किया है : कमलेश्वर पटेल…

चितरंगी से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई,भाजपा ने सभी को छलने का काम किया है : कमलेश्वर पटेल…

सिंगरौली सीधी: चितरंगी में जन आक्रोश रैली की शुरुआत विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को शुरू की।
विधायक श्री पटेल ने सिंगरौली जिले के चितरंगी में सर्वप्रथम शिव मंदिर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा आरंभ की।


इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पिछले 18 वर्ष के कुप्रबंधन एवं कुशासन से नौजवान, महिलाएं, किसान एवं आमजन परेशान और बेहाल हैं। भाजपा ने सभी को छलने का काम किया है

कांग्रेस के रूट चार्ट क्रमांक 3 की जन आक्रोश यात्रा प्रभारी विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने सभी के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘जनाक्रोश यात्रा’ निकाली।

श्री गणेश चतुर्थी के दिन से शुरु यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश एवं जुनून देखने को मिला। जन सामान्य ने भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा सरकार की मध्य प्रदेश में पिछले 18 वर्षों से जन विरोधी नीतियों,बढ़ते भ्रष्टाचार व अत्याचार पर मुखर होते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला व व्यापम घोटाले जैसे षड्यंत्र करके ईमानदार एवं सच्चे नौजवान का हक छीनकर उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया है ।

इससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली सुश्री सोनम सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली, श्री अरविंद सिंह चंदेल , पूर्व सांसद श्री मानिक सिंह,पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अर्चना सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक सिंह पैगाम,अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस सिंगरौली श्री सूर्या द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। चितरंगी की जनसभा के बाद सभी प्रमुख नेता रथ पर सवार होकर ग्राम ओडनी, ग्राम लोहंदा ग्राम ,ग्राम माची होते हुए ग्राम बिछी तक पहुंची जहां रात्रि में यात्रा विश्राम करेगी।
शिवराज सरकार की नाकामी के 18 साल की नाकामी के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के 18 साल के कुशासन से दबी कुचली जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि ये जन आक्रोश मौजूदा सरकार को विदा करने के लिए तत्पर है ताकि प्रदेश की जनता में नया जोश आए और यहां एक जनप्रिय सरकार बने।

कांग्रेस के 11 वचन

विधायक श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ। महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह। 500 रुपये में गैस सिलेंडर।100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ। जातिगत जनगणना का लाभ, सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ। किसान आंदोलन के मुकदमें माफ, किसानों को 5 हाॅर्स पॉवर बिजली बिल माफ करने जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी यह वचन है।
जन आक्रोश यात्रा में श्री विधायक श्री पटेल ने प्रमुख रूप से जनता को संकल्प दिलाया कि गणेश चतुर्थी के स्थापना के साथ ही जनहितेषी कांग्रेस सरकार की स्थापना हो ओर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का विसर्जन हो।
उल्लेखनीय की रूट नंबर तीन की यह यात्रा 14 दोनों में 30 विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर 1900 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।

चितरंगी की जनसभा में अनेकों व्यक्तियों ने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page