पत्रकार राकेश सिंह के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि।

पत्रकार राकेश सिंह के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि।
संजय सिंह मझौली
तहसील क्षेत्र मझौली के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह गहरवार निवासी नगर परिषद मझौली का 31 अक्टूबर को एम्स रायपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार 01 नवंबर को ग्रह ग्राम मझौली में किया गया।उनके निधन पर मझौली क्षेत्र के पत्रकारों ने शोकसभा के माध्यम से उन्हें भावपूरित श्रद्धांजलि दी। जिसमें राजकुमार तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह मापदंड स्थापित किए थे और सभी पत्रकारों को अपना पारिवारिक सदस्य मानते थे उससे हम पत्रकार साथियों को संबल और भरोसा मिलता था। उनका इस तरह जाना सपने में भी कल्पना नहीं की गई थी लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं।अब ऐसे में हम पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी है उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके आदर्श को कायम रखें यही उनके लिए असली श्रद्धांजलि होगी।
क्योंकि भौतिक जगत में भले ही वे हम लोगों के बीच से चले गए हैं लेकिन वे सदा हम लोगों के दिल में रहेंगे और पत्रकारिता जगत के लिए उनका जाना अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।शोक सभा में शामिल पत्रकारों में ज्योति प्रकाश नामदेव,राजकुमार तिवारी, संतोष दाहिया,संजय सिंह,राम भूषण तिवारी,अभिलाष तिवारी, राजमणि सिंह, रोहिणी प्रसाद बैस,अरविंद सिंह, राजेश सिंह, धीरेश मिश्रा,शालिक द्विवेदी,सुरेंद्र तिवारी,मोहम्मद तौफीक (लकी),रबी शुक्ला,रमाकांत तिवारी,अमित मिश्रा,शैलेंद्र दाहिया,पंकज सिंह (सोनू),अपिल सिंह रोहित, पंकज सिंह, प्रिंस सिंह चौहान,रामप्रकाश कुशवाहा, कुलदीप गुप्ता,रामेश्वर द्विवेदी, सहित अधिवक्ता पवन तिवारी, कमलेश रजक एवं मनोज निगम, नीरज दाहिया, रामलाल बैस, राघवेंद्र द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे।