
भाजपा झूठ,फरेब फैलाने वाली पार्टी है : कमलेश्वर पटेल।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद खुशहाली आएगी।
कांग्रेस पार्टी सर्वहारा वर्ग की पार्टी है,पार्टी जो वादे करती है उसको पूर्ण भी करती है। मप्र की भाजपा सरकार जनता से चुनावी वादे कर भाजपा सब्ज बाग दिखाने का काम करती है।
उक्त विचार विधायक, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने आज जनसंपर्क के दौरान कहीं।
क्षेत्रीय विधायक श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने का कार्य कर रही है। भाजपा सरकार के इन कृत्यों से आज लोकतंत्र को भी खतरा पैदा हो गया है।
भाजपा ने प्रदेश में साढ़े 18 वर्षों में पंचायत राज को समाप्त कर लाल फीता शाही को बढ़ावा दिया।
कांग्रेस के राज् में पेट्रोल,डीजल एवं घरेलू गैस की जो कीमतें थी उसे भाजपा ने तीन गुना बढ़ा दिया है।
विधायक श्री पटेल ने कहा की प्रदेश में भाजपा के पिछले 18 वर्ष के कुप्रबंधन एवं कुशासन से नौजवान, महिलाएं, किसान एवं आमजन परेशान और बेहाल हैं। भाजपा ने सभी को ठगने का काम किया है।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन गरीबों को पिछले पांच माह से नहीं दी है,इसी प्रकार संबल व प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को पिछले कई वर्षों से सहायता राशि प्राप्त नहीं वितरित की गई है।
विधायक श्री पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस संगठन की मुख्य कड़ी है। कार्यकर्ता के कार्य से ही पार्टी की छवि बनती है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आगे आकर कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के हर संभव प्रयास किए हैं। क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद,स्नेह के सहयोग से आगे भी जनसेवा करते रहेंगे।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला व व्यापम घोटाले जैसे षड्यंत्र करके ईमानदार एवं सच्चे नौजवान का हक छीनकर उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया है।
जनसंपर्क के दौरान आज ग्राम देवगांव ,कचरी,फुलवारी, पखड़ा, दुअरा, सिहौलिया सहित अनेक ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी सीधी अंबिकेश पांडे, अध्यक्ष ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बहरी , परमजीत पांडे,अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल बहरी दारा पांडे, जगन्नाथ बंसल, लक्ष्मी पांडे सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि
भाजपा की केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम किया है।यह जनता का धन है,जिसे बहुत कम दामों में प्रधानमंत्री ने अपने चहेते उद्योगपतियों को दिया है। यह देश की अन्याय है देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ। महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह। 500 रुपये में गैस सिलेंडर।100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ। जातिगत जनगणना का लाभ, सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ। किसान आंदोलन के मुकदमें माफ, किसानों को पांच हाॅर्स पॉवर बिजली बिल माफ करने जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी।
________