श्रीअरूण परमार के अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर श्री अरूण परमार ने बैठक में मतगणना को लेकर राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को विस्तार से दी जानकारी-
सिंगरौली, कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अरूण परमार के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मतगणना शासकीय पालीटेक्निक कालेज पचौर में विधानसभा वार अलग अलग कंक्षो में 3 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे अभ्यर्थियों और प्रेक्षक की उपस्थिति में खोले जाएंगे।
प्रत्येक मतगणना कक्ष में ईवीएम के मतों की गणना के लिए साथ-साथ टेबल रखी गई हैं। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी और दूसरे कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व्यवस्थाएं देखेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की कक्ष में एक टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस मत पत्रों की गणना होगी।उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना परिसर की सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। मतगणना समाप्ति व परिणामों की घोषणा के बाद शासकीय पालीटेक्निक कालेज के परिसर से बाहर और संबंधित विधानसभा मुख्यालय एवं क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस हेतु एसडीएम से अनुमति ली जाना अनिवार्य होगी।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।