विश्व एड्स दिवस पर हिंडालको ने किया,जागरूपता शिविर का आयोजन

इस आयोजन में हिंडालको ने किया सम्बन्धित वस्तुओ का वितरण –
सिंगरौली, 1 दिसंबर को हर साल विश्व ए़ड्स दिवस मनाया जाता है. यह एचआईवी संक्रमण से होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
हिंडालको महान की सी.एस.आर.टीम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष ग्राम बेटहा डाड़ में आम लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व एड्स रोग के विषय मे जागरूक किया गया,इसका मकसद बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने, एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमणों को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है.
कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश त्रिपाठी ने आम जनों को एड्स का कारण बताते हुये कहा कि एचआईवी या ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस ये वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के काबिल नहीं बचता.अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये आगे चलकर एड्स बन जाता है।
एड्स को कण्डोम के इस्तेमाल से रोका जा सकता है। इस लिए यह कण्डोम असुरक्षित यौन सम्बन्धो के संक्रमण से तो बचाता ही है,साथ ही परिवार नियोजन का भी आसान विकल्प है। दुनिया भर में फिलहाल एड्स का पुख्ता इलाज नहीं है, लेकिन कुछ दवाओं के जरिए मरीज का इम्युन सिस्टम मजबूत बनाए रखा जाता है
ताकि वो जिंदा रह सकें।कार्यक्रम के अंत मे जागरूकता कार्यक्रम में आने वाले महिलाओं व पुरुषों को कण्डोम वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरविंद वैश्य,पंकज सिंह,पिंकी शर्मा,प्रवीण श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।