लंघाडोल के ”समिति प्रबंधक” पर खाद की कालाबाजारी का आरोप

लंघाडोल के किसानो ने खाद की कालाबाजारी पर रोकधाम की मांग की, एसडीएम ने तहसीलदार को दिये जांच के निर्देश –
सिंगरौली, जिले में इन दिनों किसानों को खाद वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कई जगहों से किसानों के द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि संबंधित अधिकारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं जिसमें आज लंघाडोल क्षेत्र के समिति प्रबंधक पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि बीती रात दो ट्रेक्टरों से खाद भरकर कालाबाजारी की जा रही थी जिसमें किसानों को यह जानकारी लगी तो लंघाडोल थाने में इसकी शिकायत की और वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया।
वहीं जब मीडियाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया तो एसडीएम माड़ा ने तहसीलदार एवं खाद विभाग के कर्मियों की एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये हैं।
वहीं जब इस मामले पर थाना प्रभारी लंघाडोल से जानकारी ली गयी तो उनका कहना है कि ग्रामीणों का आरोप लगा है लेकिन जब समिति प्रबंधक से बात की गयी तो उनका कहना है कि पीओएस मशीन खराब होने के कारण रजिस्टर में इंट्री कर सभी किसानों को खाद वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है।
लेकिन सवाल यह उठता है कि रात में किस बात की खाद आपूर्ति घर घर की जा रही है। इस पूरे मामले में स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि ग्रामीणों का आरोप कहीं न कहीं समिति प्रबंधक की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है।
फिलहाल ग्रामीणों के आरोप के बाद जिला प्रशासन की एक सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह कालाबाजारी है या कुछ और।