रिहंद खेल महोत्सव में NTPC-विंध्याचल स्कूल के छात्रों नें सफलता हाशिल की

NTPC-विंध्याचल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें रिहंद खेल महोत्सव में भाग लेकर अपना परचम लहराया –
विंध्याचल, इस खेल महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन रिहंद द्वारा किया गया। जिसमें NTPC विंध्याचल, शक्तिनगर एवं रिहंद स्कूल के बच्चों नें बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया।यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई।
पहला सीनियर वर्ग एवं दूसरा जूनियर वर्ग।
इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी विंध्याचल परिसर में स्थित तीनों विद्यालय- डी-पॉल, डीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विंध्यनगर के बच्चों नें भाग लिया।
NTPC विंध्याचल से खो-खो मे जूनियर वर्ग में डी-पॉल स्कूल, विंध्यनगर के बच्चों को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया वही सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस जीत के लिए बधाई दिया गया एवं सभी बच्चो को अपने दैनिक जीवन मे खेल को अपनाने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित भी किया।