बड़ी खबरमध्य प्रदेश

भारतीय रेलवे 2023 में अपरेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की-

भारतीय रेलवे भर्ती सेल ने पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की

मध्यप्रदेश , भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का यह बहुत ही सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल ने पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है।

उम्मीदवार डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक वेबसाइट wcr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से 14 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे में कुल 3015 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक ये रिक्तियां पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न डिविजनों में भरी जानी हैं। जेबीपी डिवीजन में 1164 पद, कोटा डिवीजन में 853 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल में 170 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा में 196 पद और मुख्यालय/जेबीपी में 29 समेत कई अन्य पद हैं।

पात्रता एवं आयु सीमा-

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं बोर्ड परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. वहीं आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है.

ऐसे करें अप्लाई –

आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाएं.
यहां रेलवे भर्ती सेल पर क्लिक करें.
अब अपरेंटिस 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें.
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
मांगे गए सभी विवरण और डाक्यूमेंट अपलोड करें.

आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें –

आवेदन शुल्क – सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 136 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 36 रुपये तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया –

अप्रेंटिस पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा। मेरिट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page