सोशल मिडिया पर वीडियों अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वर्दी में गाने, डांस,मीम डालते हैं,अब इस पर मुख्यालय की निगरानी शुरू-
इंदौर, इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालने वाले पुलिसकर्मियों पर मुख्यालय कार्रवाई करेगा। अपलोड वीडियों की निगरानी शुरू हो गई है। आम लोगों की तरह प्रदेश में कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वर्दी में गाने, डांस, मीम डालते हैं। प्रदेश में ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या सैकड़ों है।
कुछ समय पहले डीजीपी सुधीर सक्सेना को ऐसी एक शिकायत हुई थी। इसके बाद पीएचक्यू ने ऐसे पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी शुरू कर दी है। अपलोड वीडियो की भी जांच हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही डीजीपी सभी आईजी और एसपी को इस तरह रील बनाकर डालने वाले पुलिसकर्मियों पर सीधे निलंबन की कार्रवाई करेगें। मौखिक रूप से सभी को आदेश दे दिए गए हैं, पूरे प्रदेश में रील डालने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
इंदौर में भी कई पुलिसकर्मी रील बनाकर चर्चा में आ चुके हैं।