सीधी
शिवसेना ने किया मणिपुर सरकार का पुतला दहन,राष्ट्रपति शासन की रखी मांग।

शिवसेना ने किया मणिपुर सरकार का पुतला दहन,राष्ट्रपति शासन की रखी मांग।
सीधी: शिवसेना जिला इकाई द्वारा शहर के गांधी चौराहे में मणिपुर सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध करते हुए नारेबाजी कर राष्ट्रपति शासन की मांग रखी व डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने टीम के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मणिपुर राज्य में आज कई महीनों से दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष जारी है जहां करीब 200 बेगुनाह आम जनमानस इस दंगे का शिकार हो गए, हत्या कर दी गई। वहीं खुलेआम 2 महिलाओं को चौराहे में दौड़ा-दौड़ा कर नग्न अवस्था में बलात्कार किया गया। ये देश के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दयनीय स्थिति है, लाचार मुख्यमंत्री प्रदेश की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
इस विषम परिस्थिति में सीधे सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है। दंगाइयों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है। आज देश की बहन बेटियां किसी भी हालात में सुरक्षित नहीं हैं। एक तरफ सरकार यह कह रही कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लेकिन यह कैसा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है, जहां खुलेआम भाजपा शासित राज्य में महिलाओं बच्चियों के साथ खुलेआम बलात्कार दुर्दशा सारी हदें पार कर अपराध खुलेआम किया जा रहा है।
शिवसेना ने कहा कि अपराधियों के अंदर खौफ नहीं है, सत्ता में बैठे नेताओं की आलोचना से देश की व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है आज देश को चारों तरफ से एक कड़ी सुरक्षा करने की जरूरत है। वहीं निकम्मी सरकार को बर्खास्त करने की जरूरत है।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला सह सचिव विक्रम सिंह चौहान, जिला मंत्री आशीष मिश्रा ऑटो सेना अध्यक्ष अमर यादव,नगर संपर्क अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, विधानसभा संपर्क अध्यक्ष सागर सिंह चौहान,नगर सह संयोजक राजन मिश्रा युवा सेना जिला संयोजक आकाश परांडे, युवा विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर गोरक्षा प्रमुख स्वामी,युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा युवा सेना जिला सचिवअर्जुन केवट, युवा सेना विधानसभा उपाध्यक्ष अजय साहू रवि यादव मोहित देव यादव मोहित तिवारी जितेंद्र जितेंद्र यादव रोशन यादव, रोहित सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।