सीधी
ईमानदार किसान को तहसीलदार ने किया सम्मानित,किसान ने तहसील परिसर में मिले मोबाईल को तहसीलदार को सौंपा।

ईमानदार किसान को तहसीलदार ने किया सम्मानित,किसान ने तहसील परिसर में मिले मोबाईल को तहसीलदार को सौंपा।
सीधी : जिले में ईमानदारों की कोई कमी नहीं है। आज भी गरीब किसान अपनी ईमानदारी से मेहनत की कमाई खाना पसंद करते हैं। तहसील रामपुर नैकिन परिसर में एक किसान को कीमती मोबाईल सेट पड़ा हुआ मिला। अपने निजी काम से तहसील आए किसान सूर्यभान पटेल निवासी ग्राम झांझ को तहसील परिसर के रास्ते में एक मोबाईल पड़ा हुआ मिला। किसान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल उसे तहसीलदार नितिन जोध को मोबाईल सेट सौंपते हुए बताया कि तहसील परिसर में उन्हें लावारिश हालत में यह मोबाईल सेट गिरा मिला है। तहसीलदार रामपुर नैकिन ने उक्त मोबाईल की तहकीकात की और उसमें सबसे ऊपर डायल नंबर पर फोन लगाया तो पता चला कि उक्त मोबाईल उनके पिता बिहारीलाल शर्मा ग्राम चकडौर का है।
तहसीलदार ने संबंधित व्यक्ति का फोन है कि नहीं इसका विस्तार से पता लगाने के बाद बिहारीलाल वर्मा को तहसील बुलाकर उन्हें उनका कीमती मोबाईल सौंपा। तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन जोध ने किसान सूर्यपाल पटेल की ईमानदारी पर प्रशन्न होकर उन्हें सम्मानित किया। बिहारीलाल वर्मा ग्राम चकडौर अपने निजी काम से तहसील आए थे और उनका मोबाईल गिर गया उन्हें पता नहीं चला। उक्त मोबाईल यदि किसी अन्य को मिल जाता तो शायद ही वह वापस करने की सोंच पाता। जब ईमानदार किसान जिसके द्वारा कीमती मोबाईल सेट को लाकर तहसीलदार के समक्ष जमा कराया गया है। इसकी जानकारी जब तहसील परिसर में मौजूद पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों को मिली तो सभी ने मुक्त कंठ से ईमानदार किसान की सराहना की।
लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि आज के जमाने में काफी कम लोग ही ऐसे हैं जो कि रास्ते में कहीं कीमती वस्तु पड़ी मिलने के बाद भी उनका प्रयास उसी समय से शुरू हो जाता है कि यह संबंधित व्यक्ति तक सुरक्षित पहुंच जाए। आज के जमाने में ऐसे व्यक्ति विरले ही मिलते हैं जो कि कीमती वस्तु पाने के बाद भी लालच छोंडक़र संबंधित व्यक्ति तक उसे पहुंचाने के लिए प्रयास शुरू कर देते हैं। तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन में इन दिनों इस ईमानदार किसान की ईमानदारी की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि ऐसे ईमानदार लोगों के कारण ही लोगों को गुमी हुई कीमती वस्तु सुरक्षित रूप से वापस मिल रही है। ऐसे लोगों की जितनी भी सराहना की जाए काफी कम है।