सीधी

प्लेटफार्म का भूमिपूजन हुआ पर रेल पटरी छुहिया घाटी नहीं पहुंची:- अजयसिंह,भाजपा सरकार गरीब,अनुसूचित जाति व आदिवासी विरोधी : कमलेश्वर पटेल।

प्लेटफार्म का भूमिपूजन हुआ पर रेल पटरी छुहिया घाटी नहीं पहुंची:- अजयसिंह,भाजपा सरकार गरीब,अनुसूचित जाति व आदिवासी विरोधी : कमलेश्वर पटेल।

12 अप्रैल, 2024
पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह ने कहा है कि पिछले तीन चुनाव से सीधी से भाजपा के सांसद चुने जाते रहे हैं लेकिन किसी ने भी यहाँ की आवाज दिल्ली तक नहीं पहुंचाई| सीधी हमेशा उपेक्षित ही रहा| कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में सिंगरौली क्षेत्र में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनएच 39 सीधी सिंगरौली सड़क दस वर्षों में भी नहीं बन पाई है| इस मार्ग का तीन तीन बार भूमि पूजन किया गया| अख़बारों में फोटो छपवाकर खूब प्रचार किया गया, लेकिन सड़क की दुर्दशा आज भी वैसी ही है| सिंह ने कहा कि पहले 70- 71 में मुझे चुरहट से सिंगरौली मोटरसाइकिल से डेढ़ घंटा लगता था| आज सड़क खराब होने के कारण सरई होकर जाना पड़ता है| अभी भी सीधी सिंगरौली सड़क नही बनी|


सिंगरौली विधानसभा के जहथनी और तियरा में बोलते हुए अजयसिंह ने कहा कि दाऊ साहब ने ललितपुर सिगरौली का उद्घाटन इंदिरा गांधी जी से कराया था| यहां पर 10 साल से लगातार जो सांसद रही हैं वे सीधी में रेलवे प्लेटफार्म का भूमि पूजन तक कर चुकी है पर रेल की पटरी अभी भी छुहिया घाटी से इधर नही पहुंची है| सांसद जी ने अपने कार्यकाल मे रेल और रोड के कार्य को लेकर जब देखो तब केंद्र के मंत्री जी के साथ फोटो खिचवाकर अख़बार में जरूर छपवा दी लेकिन कोई काम नहीं हुआ| सांसद जी ने 10 साल तक फोटो खिचवाने और मीडिया में बयान देने के अलावा विकास का कोई कार्य नही किया।


उन्होंने सीधी लोकसभा के मतदाताओं से अपील की है कि इस बार कर्मठ और योग्य प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं ताकि इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास फिर से हो सके|
पूर्व मंत्री लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भी मध्य प्रदेश को वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि 468 करोड़ रुपए की राशि नहीं दी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब,अनुसूचित जाति, आदिवासी विरोधी तथा वंचितों के नाम पर केवल वोट बटोरने की राजनीति का काम कर रही है।

आगे उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केवल आदिवासियों के हितों की बात करती हैं, बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत यह है कि आदिवासियों और अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के नाम पर भाजपा राज में सबसे ज्यादा गड़बड़ घोटाला इन वर्गों के साथ हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार इन वर्गों के छात्र-छात्राओं के साथ न्याय कर उन्हें शीघ्र ही छात्रवृति का लाभ पहुंचाये।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं जन सामान्य उपस्थित थे।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page