सीधी
आंधी, बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, लगातार मौसम में बदलाव बना चिंता का कारण।
आंधी, बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, लगातार मौसम में बदलाव बना चिंता का कारण।
सीधी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से जिले भर में लगातार आसमान में बादलों के छाए रहने से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। इन दिनों खेतों में फसल पककर तैयार हो रही है, कटाई भी हो रही है। ये जरूर है कि चुनाव की वजह से भी कटाई का काम प्रभावित माना जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति में बादल इसी तरह छाए रहेंगे तो बारिश एवं ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल भी बर्बाद हो सकती है। इस वजह से किसान काफी चिंतित हैं।
मौसम विभाग की भी मानें तो सप्ताह भर के अंदर बारिश होने की उम्मीद बताई जा रही है। ऐसे में किसानों को काफी चिंता है कि उनकी मेहनत कहीं खेतों में ही न मिट जाए। जिस वजह से किसान खेत की कटाई का काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव की वजह से नेतागण किसानों को कार्यक्रम में ले जाते हैं। ऐसी स्थति में उनका दिनभर समय बर्बाद होता है। वहीं शादी व्याह आने वाला है जिस वजह से भी किसान व्यस्त रहेंगे। क्योंकि इस बार गिने-चुने दिन ही शादी-व्याह का मुहूर्त है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ही हुई बारिश
कल प्रदेेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम जब हनुमानगढ़ में शुुरू हुआ उसी दौरान बारिश ने भी खलल डाला। जोरदार बारिश होने की वजह से कार्यक्रम भी प्रभावित रहा। बड़ी मुश्किल से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उड़ान भर पाया है। हालांकि सीधी शहर सहित कुछ अन्य जगह शाम 7 बजे तक बारिश नहीं हुई लेकिन बादलों के घिरे रहने सहित गरज-लपक बराबर बनी हुई है। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों में भी बारिश होने की जानकारी मिल रही है।