सीधी

सीधी में जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-कांग्रेस ने तीनों लोक में किया घोटाला, चीन से आती थी गणेशजी की मूर्ति।

सीधी में जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-कांग्रेस ने तीनों लोक में किया घोटाला, चीन से आती थी गणेशजी की मूर्ति।

सीधी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सीधी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. वहीं चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेता चुनाव प्रचार और सभाओं में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को एमपी के सीधी जिला पहुंचे. यहां जेपी नड्डा जहां मोदी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े, तो वहीं कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. जेपी नड्डा ने कहा कि ‘कांग्रेस ने तो तीन लोक में घोटाला किया है. यहां तक कि कांग्रेस के काल में तो गणेश जी की मूर्ति भी चीन से आती थी.’

 

चीन से आती थी गणेश जी की मूर्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि ‘बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और देश में बदलाव आया है. कांग्रेस के शासन काल में तो गणेश जी की प्रतिमा तक चीन से आती थी. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पहले राजनीति भाई को भाई से लड़ाने के लिए करती थी, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है. भारत के विकास की रफ्तार और आते बदलाव का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, कि वर्तमान में ऑटोमोबाइल बाजार में भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है, हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन है. हम तीसरे नंबर पर हैं.
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाईना, अब इस मोबाइल पर लिखा हुआ है मेड इन इंडिया. यह फर्क है. इतना ही नहीं दुनिया में सस्ती और असरदार दवा भारत के उद्योगपति बना रहे हैं. दुनिया में निर्यात लगातार हमारा बढ़ा है. हालत यह थी कि 10 साल पहले गणेश जी भी चीन से आते थे, दिवाली के समय जो गणेश जी खरीदते थे, वह भी चीन से आते थे और यह खिलौने चीन से आते थे. आज भारत खिलौने के एक्सपोर्ट के मामले में ढाई गुना वृद्धि कर गया है.

 

एमपी के मन मोदी है

जेपी नड्डा ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, कि ‘दिल्ली में बैठे हुए परिवार के लोग चाहे माताजी हों, बेटा हो, बेटी हो, इनको क्या समझ में आएगा. भारत का मूड क्या है और भारत ने किस तरह से मन बना लिया है. मुझे याद है चार महीने पहले जब मैं चुनाव प्रचार करने रीवा आया था, उस समय मुझे साफ दिखता था कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी और आज भी मुझे दिख रहा है, एमपी के मन और देश के मन में मोदी और मोदी के मन में देश और मध्य प्रदेश है.’

 

कांग्रेस करती है बांटने की राजनीति

उन्होंने आगे कहा कि पहले राजनीति होती थी लोगों को बांट कर, कांग्रेस ने लंबे समय तक भाई को भाई से बांटा. नदी के इस पार उस पार, अगड़ा-पिछड़ा, बिरादरी और वोट बैंक की पॉलिटिक्स की और उसके बाद सबका वोट लिया और वोट लेने के बाद सरकार किसी जाति और वर्ग की बन गई. वह सभी की सरकार नहीं थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में राजनीति की परिभाषा बदल दी. अब राजनीति होगी वह विकास की राजनीति होगी और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होगी.

 

कांग्रेस ने किया तीनों लोक में घोटाला

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में तो पनडुब्बी घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, हेलीकॉप्टर वेस्टलैंड घोटाला, 2जी और 3जी घोटाला हुआ है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तो न अंतरिक्ष छोड़ा, न धरती छोड़ी और न पाताल छोड़ा. तीनों लोक में बस घोटाला ही घोटाला किया है. इसके बाद इंडिया गठबंधन पर जेपी नड्डा जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में भी सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इकट्ठा हो गए हैं. इनके आधे नेता बेल तो आधे नेता जेल में हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेल तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल में हैं.’

2027 में भारत बनेगा तीसरी आर्थिक शक्ति

कोरोना और यूक्रेन युद्ध के बाद की दुनिया के हालात की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा, आज दुनिया में अमेरिका जैसा देश भी कोरोना और यूक्रेन-रूस के युद्ध के बाद सारे यूरोप की आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है, लेकिन इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड जो आर्थिक दृष्टि से सबसे बड़ा संगठन है. उसको अगर कोई उगता सूरज दिखता है, तो भारत है. हम 10 साल पहले 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे. आज भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद भारत 2027 में तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा. बता दें जेपी नड्डा सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेश मिश्रा के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page