मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री से उन्हें काम मिल रहा है ,लेकिन बॉलीवुड में नहीं। एक इंटरव्यू के दौरान नेहा धूपिया ने बताया कि वह पिछले 22 साल से स्ट्रगल कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी फिल्मों के लिए पिछले 22 सालों से संघर्ष कर रही हूं। मेरी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। वहीं, कुछ फिल्मों को कम ऑडियंस मिली। एक चालीस की लास्ट लोकल, मिथ्या और अ थर्सडे ऑडियंस को बहुत पसंद आईं। लोगों ने खुद कहा कि उन्हें मेरा काम बहुत अच्छा लगा।’नेहा धूपिया ने आगे बताया, पिछले तीन महीने में मुझे बैक-टू-बैक 2 फिल्में मिली हैं, लेकिन आखिरी बार मुझे कब किसी हिंदी फिल्म का ऑफर मिला, ये याद नहीं है।
इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है।’ नेहा धूपिया का कहना है कि काम मांगना कोई बुरी बात नहीं है। अगर आप बाहर जाकर किसी से काम मांग रहे हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन जो लोग काम देते हैं, वे इंडस्ट्री की मैथ को लेकर खुद स्ट्रगल कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया की हाल ही में फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी के साथ काम किया है। ‘बैड न्यूज’ में नेहा धूपिया ने मालिनी शर्मा का रोल निभाया है, जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। 19 जुलाई को रिलीज हुई ‘बैड न्यूज’ का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। बता दें कि नेहा धूपिया बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। नेहा धूपिया ने साल 2003 में तेलुगु फिल्म इश्तापडानू से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उसी साल उन्होंने ‘कयामत’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया।