सीधी

गौ-शालाओं की सच्चाई_हर दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे गौवंश_सिर्फ कागजों में चल रही सरकार की गौ-शालाएं।

गौ-शालाओं की सच्चाई_हर दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे गौवंश_सिर्फ कागजों में चल रही सरकार की गौ-शालाएं।
सीधी
शहर हो या गांव सभी जगह गौ-वंश की दुर्दशा हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन गौ-वंश सड़क दुर्घटना का शिकार न हों, जिस दिन किसी गाय की तड़प-तड़प कर मौत न होती हो। इन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार लोग भी हो रहे हैं। इन सड़क दुर्घटनाओ में लोग या तो घायल हो रहे हैं, या उनकी भी मौत हो रही है। गौ-वंश के सड़कों पर आ जाने से सड़क जाम से लेकर, दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है।
हालात ये आ चुके हैं कि दुर्घटना में रोजाना गाय और इंसान की मौत हो रही है। दो वक्त के दाना-पानी के बदले दूध देने और मरने के बाद शरीर के चमड़े से कई लोगों का रोजगार चलाने वाली गायें, सड़कों पर मारी-मारी इसलिए फिर रही हैं, क्योंकि उनके रहने-खाने का इंतजाम इंसान ने छीन लिया। गाय सड़कों पर आ गईं, बस यहीं से गाय सड़क दुर्घटना की वजह और शिकार बनने लगी हैं। शहर में लगभग हजारों गायें ऐसी हैं, जिनके न रहने का ठिकाना है न खाने-पीने का इंतजाम है।
शहर के हर वार्ड में कम से कम 100 गायें हैं, जो खाने की तलाश में सड़कों,गलियों में भटकती रहती हैं। हर सड़क पर इसी वजह से जाम लगता है। इनके कारण कई बार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती रहती है। सड़क के किनारे और सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जो रोजाना बढ़ती ही जा रही हैं। रात के समय सड़क पर बैठे गौ-वंश बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। लोग हादसों का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं।
गायों को बचाने के चक्कर में रोजाना 5-10 एक्सीडेंट शहर में हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं में 2-4 गाय की रोजाना मौत हो रही है, कम से कम 10 लोग घायल हो रहे हैं।
छिन रहीं लोगों की खुशियां
देश हो या प्रदेश या शहर, सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। सड़क दुर्घटना की दस वजह मुख्य हैं जिसमें ओवर स्पीड,ओवर टेक, मोबाइल का इस्तेमाल, ड्रिंक एंड ड्राइव, रेड लाइट जंप, सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं, सड़क नियमों की अनदेखी, सड़क पर जानवर आ जाना, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, ड्राइवर का भ्रमित होना कारण हैं। जिनमें से एक बड़ी वजह सड़क पर जानवरों का आ जाना भी है।
जानवरों के सड़क पर आने से भीषण हादसा होता है, ऐसी दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा बाइक सवार मौत का शिकार होते हैं। इसके अलावा ऐसे भी हादसे होते हैं, जिन्हें रोड एक्सीडेंट तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये दुर्घटनाएं जानवरों की वजह से ही होती हैं।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page