लॉन्च के लिए तैयार वीवो वी 40 सीरीज
नई दिल्ली। वीवो कंपनी जल्द ही भारत में वीवो वी 40 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ में वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को माइक्रोसाइट के जरिए फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का झेइस रियर कैमरा, आईपी68 रेटिंग और 80वॉट के साथ 5500 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
छोटे भाई की पत्नी की हत्या बड़े भाई ने की
बताया गया है कि इस सीरीज़ के फोन की स्क्रीन कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आएगी।कहा जा रहा है कि इसके प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो रियर और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। कलर की बात करें तो वीवो वी40 प्रो गैंगेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
वहीं सीरीज़ का स्टैंडर्ड वेरिएंट वी40 को लोटस पर्पल, गेंजेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि वीवो वी40 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये किन फीचर्स के साथ आ सकता है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
थाना माधवनगर परिसर में “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
उम्मीद की जा रही है कि ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर चलेगा। पावर के लिए फोन में 80वॉट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वीवो वी40 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का ओआईएस मुख्य + 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है।वीवो के आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का 1.5के कर्व्ड अमोलेड स्क्रीन 120 एचझेड रिफ्रेश रेट और 4,500 नीटस पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। वीवो वी40 में 4एनएम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।