अपना पहला एकदिवसीय खेलेंगे विराट इस साल का
कोलंबो। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्वकप क्रिकेट के बाद पहली बार मैदान में उतरेंगे। विश्वकप के बाद विराट ने खेल से ब्रेक ले लिया था। वह इस सीरीज से भी बाहर रहने वाले थे पर नये मुख्य कोच गौतम गंभीर की अपील पर खेलने को तैयार हो गये।
विराट ने श्रीलंका पहुंचने के बाद अभ्यास भी किया है।
श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में कोहली को खेलना है। ये पिछले साल नवंबर में हुए विश्व कप फाइनल के बाद उनका पहला एकदिवसीय मैच होगा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
Mayor के इस कारनामे को Congress दिखावा कह रही
ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी अहम मानी जा रही है। विराट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के अहम सदस्य होंगे। ऐसे में इस सीरीज में उनका प्रयास अधिक से अधिक रन बनाना रहेगा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय प्रारुप में कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने साल 2008 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी श्रीलंका के खिलाफ ही किया था। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 25 एकदिवसीय में 2595 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक भी शामिल हैं।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तो उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर है। उन्होंने यहां 11 एकदिवसीय में 644 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल है। पिछली बार विराट ने इस मैदान पर नाबाद 122 रन बनाए थे और भारत ने उस मैच में 228 रनों से जीता था।