रामपुर में लगा विराम तों गेरुआ में रात भर दौड़ती रहीं 407 एवं मोटरसाइकिलें सोन घड़ियाल पुलिस की रहीं भूमिका…

रामपुर में लगा विराम तों गेरुआ में रात भर दौड़ती रहीं 407 एवं मोटरसाइकिलें सोन घड़ियाल पुलिस की रहीं भूमिका…
सीधी सिंहावल। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सिंहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरुआ के तिराहा चौराहे से एवं सिंहावल के छुहिया सोन घाट से आज एक सप्ताह से लगातार अवैध रेत का काला कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है।

पुलिस और सोन घड़ियाल से नियुक्त चौकी दारो की अहम भूमिका
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दिन रात मोटरसाइकिल से अवैध रेत का उत्खनन लगातार चल रहा है और पुलिस एवं सोन घड़ियाल से नियुक्त चौकीदारों की निगरानी में यह पूरा खेल खेला जा रहा है।
एक से दो दिन तक मोटरसाइकिल से स्टॉक बनाया जाता है और तीसरे दिन चार से पांच 407 में रात करीब 12 बजें के बाद लोडिंग करते हुए बिक्री गांव सहित बाकी घाट होते हुए सोन नदी की रेत उत्तर प्रदेश पहुंचाई जा रही है।
वहीं घड़ियाल विभाग के द्वारा हर वर्ष मगर एवं घड़ियालों के बच्चे छोड़े जाते इस वर्ष अभी हाल हीं में पिछले माह हीं बच्चे छोड़े गए हैं। साथ ही कई मगर एवं घड़ियालों की मौतें भी हो चुकी है। परंतु सोन घड़ियाल में नियुक्त चौकीदारों के द्वारा मोटी रकम वसूली करतें हुएं रेत माफियाओं की रात भर निगरानी की जाती। वहीं पुलिस का भी हिस्सा फिक्स है।
मुख्यालय में मौजूद है कई कार्यालय जिम्मेदार मौन
कहने को तों सिंहावल में कई मुख्यालय स्थित है जैसें SDM कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद मुख्यालय, सोन घड़ियाल अभ्यारण कार्यालय, पुलिस चौकी, जंगल विभाग जैसें दर्जनों कार्यालय स्थित है फिर भी कार्यवाही करने से परहेज की जाती है।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।













