गिरावट कच्चे तेल की कीमतों में आ सकती है
न्यूयार्क । कच्चे तेल के दाम आने वाले समय में गिर सकते हैं। एक सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल 2025 में मंदी आने के कारण कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल से 90 डॉलर प्रति बैरल के बीच रह सकती हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आर्थिक मंदी आई तो नायमैक्स पर कच्चे तेल के दाम गिरकर 30 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते है।
वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते है। अभी 7 अगस्त 2024 को नायमैक्स पर क्रूड का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल है जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 76 डॉलर प्रति बैरल है।कच्चा तेल सस्ता होने भारत के लिए लाभप्रद रहेगा। ऐसे में भारत का खर्च कम होगा। इससे चालू वित्तीय घाटा कम करने में मदद मिलेगी।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
वाहन चालकों को कांग्रेसी नेताओं ने बांटी Zandu Balm की डिब्बी
पिछले कुछ समय में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में खास बदलाव नहीं किया। इससे सरकार को दो बड़े लाभ हुए हैं।इससे देश के चालू खाता घाटा कम हुआ है। इसके अलावा सरकार के राजस्व में बढ़त आई है। अर्थव्यवस्था के लिहाज से हाल में एक और अच्छी घटना हुई है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई एक ही कमरे तीन साल से नहीं सुधरा स्कूल का जर्जर भवन,
दूसरे शब्दों में कहें तो डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में 4 रुपए की मजबूती आई है। इससे सरकार को विदेशों से सामान खरीदने में कम भुगतान करना पड़ा। रुपए के मजबूत होने से कच्चा तेल, इलेक्ट्रॉनिक, जेम्स एंड ज्वेलरी, फर्टिलाइजर्स, केमिकल्स सेक्टर को सीधा फायदा होता है। इससे आयात की लागत घट जाती है। हालांकि, इससे कुछ सेक्टर्स को नुकसान भी होता है।क्रूड की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों को लाभ होगा।