सीधी रेल परियोजना को मिले 850 करोड़, होगा शीघ्र रेल का सपना पूर्ण – डॉक्टर राजेश मिश्रा।
सीधी रेल परियोजना को मिले 850 करोड़, होगा शीघ्र रेल का सपना पूर्ण – डॉक्टर राजेश मिश्रा।
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने विगत दिनों शून्य काल के दौरान बजट सत्र में ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के संदर्भ में प्रश्न उठाया था।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि मेरे द्वारा उठाए गए ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के संबंध में रेल मंत्रालय ने बताया कि ललितपुर से गोविंदगढ़ तक रेल परियोजना लगभग पूर्ण हो चुकी है। गोविंदगढ़ से आगे की रेल परियोजना के लिए इस वित्तीय वर्ष मे 850 करोड़ का बजट रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया है ।जिसके कारण रेलवे के कार्य में तीव्र गति आएगी और जिले वासियों का रेल का सपना अति शीघ्र पूर्ण होगा। इसके लिए सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से आभार व्यापित किया है।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से इस रेल परियोजना के लिए 2014 के मुकाबले 23 गुना बजट बढ़ा है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
सीधी में भी लगेंगे उद्योग धंधे – सांसद डॉ मिश्रा
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सीधी में भी उद्योग धंधे लगे, इसके लिए नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, सी आई ऐ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश के उद्यमियों के मध्य संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उद्योग धंधे लगाने के लिए आमंत्रित किया।
बैठक के पश्चात लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी मंशा है कि सीधी औद्योगिक गलियारा के रूप में विकसित हो, इसके लिए मैंने उद्योगपतियों को सीधी आने एवं जिन उद्योगों की संभावनाएं है उसे शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों ने आश्वस्त किया है कि वे सीधी लोकसभा में भ्रमण कर जल्द ही उद्योग शुरू करेंगे।