क्राइमरीवा

Rewa Crime : थाना प्रभारी बोले – बहुत अच्छा लग रहा है, सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं।

Rewa Crime : थाना प्रभारी बोले – बहुत अच्छा लग रहा है, सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं।

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाने में हुए गोलीकांड के चौथे दिन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने निजी अस्पताल प्रबंधन से बात की। रविवार की सुबह 9 बजे हॉस्पिटल ने 20 सेकंड के वीडियो का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। चिकित्सकों ने हितेंद्र नाथ शर्मा से स्वास्थ्य का हाल जाना। तब थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है, एक दम फिट फील कर रहा हूं।

टीआइ हितेंद्र नाथ के हॉर्ट के ऊपर बाएं कंधे में गोली लगी थी

गौरतलब है कि टीआइ हितेंद्र नाथ के हॉर्ट के ऊपर बाएं कंधे में गोली लगी थी। 4 दिन से निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालत को गंभीर देखते हुए भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम भोपाल से हेलिकॉप्टर से जबलपुर पहुंची। यहां से बाई रोड रीवा के लिए टीम निकली थी। इसके अलावा जबलपुर से भी एक टीम रीवा गत गुरुवार की रात 10 बजे आई थी।

रात 9 बजे हितेन्द्रनाथ शर्मा ने की थी पहली बार बात

निजी अस्पताल की मानें तो 29 जुलाई की रात 9 बजे हितेन्द्रनाथ ने पहली बार बात की। कैमरे के सामने कहा कि आइ एम फीलिंग बेटर टुडे। फस्ट हाफ की तुलना में मुझे काफी अच्छा लग रहा है। सुबह टाइम सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। बट इस टाइम अब मुझे कोई भी ऐसी समस्या नहीं है। आइ एम फीलिंग वेटर नाउ। इसके बाद 30 जुलाई की सुबह 9 बजे बोले कि बहुत अच्छा लग रहा है। सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है। एक दम फिट फील कर रहा हूं।

गोली लगने के बाद बोले थे टीआइ, कहा निजी अस्पताल में हो इलाज

हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि हितेंद्र नाथ शर्मा ने गोलीकांड के बाद अपने पुलिस स्टाफ को बुलाया। कहा कि हमे निजी हॉस्पिटल लेकर चले। ऐसे में अस्पताल के चिकित्सक व सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर 3-4 घंटे में उन्हें काफी हद तक हितेन्द्र नाथ को स्वस्थ कर दिया था। फिर भोपाल और जबलपुर की टीम आ गई।

एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर की व्यवस्था

गोली लगने के बाद राज्य शासन के आदेश पर जबलपुर और भोपाल के डॉक्टरों से संपर्क किया। उन्होंने कहा यदि एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर रीवा में उपलब्ध हो पाएगा। तभी हम लोग वहां कुछ कर पाएंगे। हमने एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर उपलब्ध कराई। जिससे सब कुछ अच्छा गया है। टीम में कार्डियो थोरेसिक सर्जन डॉ. विवेक कान्हारे, डॉ. निखिल पेंडसे, एनेस्थेटिक डॉ. अमित कर्ना और ओटी टेक्नीशियन राम गोविंद चौहान शामिल है।

क्या थी घटना

बताते चले कि एसआइ बीआर सिंह ने हितेंद्र नाथ को चेंबर में घुसकर गत गुरुवार की दोपहर में गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल टीआई निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भोपाल और जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उनके कंधे में 8 घंटे बाद गोली निकाली। फायरिंग की घटना के बाद से टीआई के चेंबर में बंदआरोपी एसआइ को 6 घंटे बाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया था । पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था । वहीं डीआइजी ने बर्खास्त कर दिया है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page