बड़ी खबर

गांव के विकास के लिए कई कार्यो की घोषणा के साथ ही किसान सम्मान निधि के स्वीकृति पत्र का किया वितरण 

 (अमन सिंह)
 पोल खोल मिर्जापुर
आकाशीय बिजली से मृतक संदीप मौर्य व मुकेश मौर्य को परिजनों के घर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें व श्रम एवं सेवायोजन ने व्यक्त की शोक संवेदना आकाशीय बिजली से बचने के उपाय की दिशा में जल्द ही किए जायेंगे उपाय -आशीष पटेल मीरजापुर |
प्रदेश के मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें आशीष पटेल एवं मंत्री, श्रम एवं सेवा योजन अनिल राजभर ने पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम सूर्यवार में विगत दिनों आकाशीय बिजली से हुई मृत्यु स्व0 संदीप मौर्य पुत्र अमित लाल र्मौय एवं मुकेश मौर्य पुत्र रमाशंकर मौर्य के परिजन के घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक राबर्टसगंज भूपेश चैबे, एवं विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष सहकारिता बेैंक जगदीश सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा अन्य सम्बन्धित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल ने कहा कि यहां पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था परन्तु वर्षा के कारण जनपद में देर आ सके व लखनऊ में आवश्यक कार्यवश उन्हे लखनऊ जाना पड़ा, परन्तु हम सभी दोनो कैबिनेट मंत्री विधायकगण सोनभद्र, जिलाधिकारी सहित पूरा प्रशासन मृतक परिवार के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा आकाशीय बिजली के घटना के बचाव के उपाय के मांग पर मंत्री प्राविधिक शिक्षा ने कहा कि इस दिशा में जनपद के जिलाधिकारी के द्वारा बहुत ही जल्द से आकाशीय बिजली से बचने के लिए संयत्र लगाने पर कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक से दो महीने के अन्दर इस दिशा में इस गांव में कार्य करा लिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य ऐसे गांवो को चिहिन्त किया गया है जहां पर आकाशीय बिजली अधिक गिरती वहां पर भी कार्य कराया जायेगा। मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है परन्तु आश्वस्त करते है कि बहुत जल्द ही इस दिशा में कार्य हो जायेगा जिससे आकाशीय बिजली की घटना को कम किया जा सकें। उन्होने कहा कि गर्मी के दिनो में काफी पेयजल का संकट था परन्तु जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात उनके द्वारा काफी प्रयास कर पानी की समस्या से निदान दिलाया गया था।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
उन्होने कहा कि शत प्रतिशत तो नही परन्तु समस्या को काफी कम किया गया। उन्होने कहा कि इस गांव सहित क्षेत्र व जनपद के विकास के लिए एक लम्बा प्लान बनाकर विकास के क्षेत्र में अनेक कार्य कराएं जायेगे। उन्होेने कहा कि दस वर्षो में प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद में काफी कार्य कराएं गए है जिससे बदलाव भी दिख रहा हैं। उन्होने कहा कि आगे भी इस दिशा में कार्य किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायेजन मंत्री अनिल राजभर ने भी उपस्थित ग्रामीणांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि आकाशीय बिजली से मृत्यु काफी दुखद घटना हैंे। उन्होने कहा कि पीड़ित परिजनों को आपदा राहत के द्वारा जो भी शासकीय सहायता नियमानुसार की जाती है उसे किया भी जा चुका हैं। उन्होने कहा कि गांव में ग्रामीणों के द्वारा जो समस्याएं भी बतायी गयी है उस दिशा में भी कार्य कराया जायेगा।
उन्होेने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है गांव में पेटिंग रोड से मुन्नी लाल मौर्य के घर तक 150 मीटर मनरेगा योजना से इण्टर लाकिंग का कार्य, कन्हैया लाल के घर से सीताराम के मशीन तक 200 मीटर इण्टर लाकिंग कार्य मनरेगा से, पंचायत भवन के पास स्मृति उपवन तथा रमाशंकर पुत्र मंगल प्रसाद को कैटल शेड का निर्माण भी मनरेगा योजनान्तर्गत कराया जायेगा इसके अतिरिक्त सीताराम मौर्य पुत्र बाबू नन्दन को वृद्धावस्था पेंशन तथा चिन्तामणि पुत्र सीताराम मौर्य को किसान सम्मान निधि स्वीकृति पत्र कृषि विभाग के सौजन्य से वितरित किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत 09 अगस्त 2024 को आकाशीय बिजली से ग्राम सूर्यवार के निवासी संदीप उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र अमित लाल मौर्य एवं मुकेश उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र रमाशंकर मौर्य के आसमायिक मृत्यु हो गयी थी जिसके शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु कैबिनेट मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण आज मृतक परिवारों के घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी, उपायुक्त एन0आर0 एल0एम0, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा गांव के गलियों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति सही नही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की हालाकि स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा था बाहर से देखने पर स्कूल केे बरामदे के फर्श उखउ़ा हुआ था तथा बाउंड्री के अन्दर परिसर में मिट्टियां भरी हुई थी जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इसे कायाकल्प योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में प्रस्ताव प्रेषित कर मरम्मत कराते हुये वृक्षारोपण आदि किए जाए।
उन्होने ग्रामीणों के द्वारा यह बताए जाने पर जमीन, खलिहान व तालाब की जमीन की पैमाइश करायी जाए जिस पर जिालधिकारी ने सम्बन्धित राजस्व निरीक्षण व लेखपाल से नजरी नक्शा का परीक्षण करते हुये उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वन विभाग व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तालाब, स्कूल, खलिहान व नाला सहित अन्य सरकारी जमीनो की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page