सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया कजलियों का त्यौहार।
सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया कजलियों का त्यौहार।
राममन्दिर से महादेवन तालाब तक निकली रथ यात्रा
संजय सिंह मझौली पोल खोल पोस्ट न्यूज़
विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी कजलियां (भुजरिया) का त्यौहार शौहर्द व भाई चारे के साथ उत्साह पूर्वक बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया रथ यात्रा राम मन्दिर से चलकर महादेवन तालाब तक भजन कीर्तन के साथ पहुँची जिसमे नगर क्षेत्र से लेकर नजदीकी ग्रामो से आए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
बतातें चलें मझौली नगर क्षेत्र में इस त्यौहार को मनाने की परम्परा वर्षो पूर्व से चली आ रही है जिसमे सभी जाति व धर्म से जुड़े लोग सामिल होते हैं कजलियां का पहला रथ भजन कीर्तन करता डोकरबन्धा कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नम्बर 2 से चलकर राम मन्दिर पहुँचता है जहां पर दूसरा रथ तैयार रहता है तत्पश्चात दोनों रथ श्रद्धालुओं के साथ भजन कीर्तन करता महादेवन तालाब की ओर प्रस्थान करतें हैं जिसमे मझौली नगर समेत नजदीकी ग्रामों के भी लोग भाग लेकर इस वार्षिक त्यौहार पर चार-चाँद लगा देते हैं महादेवन तालाब पर शिव मन्दिर पर दर्शन व पूजा-पाठ बाद कजलियों को तालाब पर चढ़ाने(विसर्जन) बाद सभी ग्रामीण व छोटे-बड़े आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से गले मिलकर अगले जन्म में भी मिलने व यही भाई-चारा बने रहने की दुआ व प्रार्थना करते हैं।इस रथ यात्रा में दर्शनार्थियों को कोई परेशानी व अशुविधा ना हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर व थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल अपनी टीम के साथ डटे रहे।
नही दिखती जेड़ी प्रथा
हालाँकि इस त्यौहार की जेड़ी प्रथा अब लगभग बन्द हो चुकी है जिसमें चढ़कर लोग दूर-दूर के गांव से आते थे व राम मन्दिर तिराहे पर इसकी प्रतियोगिता होती थी व जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाता था लेकिन जेड़ी प्रथा अब देखने को नही मिलती।