लुरघुटी में कोरे कागज बिल लगाकर पंचायत कर्मिय़ो ने निकाले 2 लाख 30 हजार,जांच की हो रही मांग।
लुरघुटी में कोरे कागज बिल लगाकर पंचायत कर्मिय़ो ने निकाले 2 लाख 30 हजार,जांच की हो रही मांग।
अमित श्रीवास्तव पोल खोल
सीधी: मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए पंचायत पोर्टल बनाया गया है जिससे समस्त कार्य एवं क्रय किए गए सामग्रियों के बिल वाउचर पोर्टल पर अपलोड हो जिससे जानकारी ग्राम पंचायत के समस्त लोगों तक जानकारी साझा हो सके लेकिन देखा यह जा रहा है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच एवं सचिव घर बैठे कोरे बिल लगाकर पैसे वेडरों के खाते में भेज रहे हैं मगर बिल सही पोर्टल पर फीड करने की वजाय खाली कोरे कागज फीड कर रहे है।जिससे पंचायत के लोगों को पंचायत मे हुये क्रय की सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
इस तरह के मामलो पर अभी जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी कोई ठोस कार्यवाही की है इसलिए फर्जी कागज मात्र लगाकर पंचायत कर्मी फर्जी भुगतान कर रहे हैं।और पोर्टल में फर्जी सही बिल जानकारी फीट नही की जा रही है कुछ ऐसा ही मामला सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लूरघुटी का मामला सामने आया है जहां पंचायत कर्मियो ने योजना तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे कार्य का नाम सामुदायिक नाडेप निर्माण कार्य के भुगतान के लिए डी के एसोसिएट्स वेण्डर का बिल आईडी 1377 8308 दिनांक 2/5 /2024 को बताकर एवं कोरा कागज लगाकर भुगतान कर दिया है।
मामले की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई उन्होंने पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानकारी देखा जिसमें किसी तरह की कोई बिल पंचायत कर्मी के द्वारा इस ट्रेडर्स का फीड नहीं किया गया है।
जबकि शासन के आदेश है कि पंचायत के इस दर्पण पोर्टल में पंचायत किस तरह का कार्य कर रही है कार्य की स्थिति एवं मटेरियल का भुगतान कैसे हो रहा है यह जानकारी लोगो तक सार्वजनिक करने के लिए पोर्टल में जानकारी अपलोड करने के निर्देश पंचायत कर्मियों को दिए गए हैं इसके बाद भी लुरघुटी के पंचायत कर्मी कोरे बिल फीड करके शासन की महत्वपूर्ण राशि निकाल दिये हैं।निश्चित तौर पर इतनी लंबी राशि खर्च हुई है काम हुआ है या नहीं इस मामले के जांच की मांग ग्रामीण होने की है।