नशीली टेबलेट व सीरप बेंच रहे मेडिकल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नशीली टेबलेट व सीरप बेंच रहे मेडिकल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जप्त की गई ८५ हजार रुपए कीमत की टेबलेट व सीरप
पोल खोल सीधी:- मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा नशीली सीरप व टेबलेट की बिक्री करते हुए रामपुर नैकिन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसकी दुकान से १९६ सीसी नशीली सीरप व ३० पैकेट टेबलेट जिसकी कीमत ८५ हजार रुपए जप्त की गई, आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
बताया गया कि रामपुर नैकिन कस्बा निवासी राज मेडिकल स्टोर का संचालक दीपक पिता अंजनीलाल गुप्ता (३७) प्रतिबंधित नशीली सीरप व टेबलेट की बिक्री कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देकर दुकान से सीरप व टेबलेट की जप्ती की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस व ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।उक्त कार्यवाही मे टीआई सुधांशु तिवारी, एएसआई संजय सोनी,प्रधान आरक्षक महेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक अंकित मिश्रा,विवेक राठौर सैनिक शशिशेखर उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा है।