बड़ी खबर

 आयोजित किया गया ग्राम चौपाल 12 विकास खंडों के 24 ग्राम पंचायतो में

(अमन सिंह)

पोल खोल मिर्जापुर

मीरजापुर | आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के 5 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत छितमपट्टी व धर्मदेवा, विकास खण्ड- मझवां में ग्राम पंचायत महामलपुर व जमुआरी, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत अघवार व धौरूपुर विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन में ग्राम पंचायत मिश्रधाप व मुजेहराकलां विधान सभा क्षेत्र छानबे विकास खण्ड छानवे में

ग्राम पंचायत शिवपुर व देवरी, विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत पचोखर व सेमरीकलां, विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत नदौली पटेहरा व महेशपुर विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत देवरीउत्तर व बेलहरा विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत गोरथरा व कुन्दरूफ, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत मुजडीह विधान सभा क्षेत्र चुनार विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत तियरा, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत लालपुर व बगहां, विकास खण्ड- जमालपुर के ग्राम पंचायत चंदौली व डोहरी में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

CBI के राडार पर NCL KE दो डायरेक्टर ?, संविदाकार की जमानत याचिका डीजे कोर्ट से खारिज

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत / सदस्य जिला पंचायत / ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं / शिकायतों को सुनकर तत्‌काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया।

ग्राम चौपाल में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 77 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, गौआश्रय स्थल, इण्टरलॉकिंग, पेयजल एवं शौचालय आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

 

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page