काउंटी क्रिकेट में चमके शाकिब भारत के साथ सीरीज से ठीक पहले
लंदन। भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी कर दिखाया है कि आगामी सीरीज में उनकी गेंदों को खेलना मेजबानों के लिए आसान नहीं रहेगा। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में खेली गई टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिखाया है कि अब वह पहले से ही बेहतर हो गयी है और विदेशी धरती पर भी जीत सकती है। इससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी। इससे पहले जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वहीं शाकिब काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। शाकिब काउंटी में सर्रे की ओर से सोमरसेट के खिलाफ मुकाबले में उतरे। उन्होंने इस दौरान अपनी टीम की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लिए। 33.5 ओवर में शाकिब ने 97 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। इस प्रकार सर्रे की जीत में शाकिब की अहम भूमिका रही। इससे पहले पाक में भी शाकिब ने शानदार गेंदबाजी की थी।