सीधी: बाघ के हत्या मामले में तीसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार,जांच अभियान लगातार जारी।
सीधी: बाघ के हत्या मामले में तीसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार,जांच अभियान लगातार जारी।
संजय सिंह मझौली पोल खोल
संजय टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र ब्योहारी (बफर जोन )अंतर्गत बोदारी टोला में हुए बाघ की मौत मामले में जांच अभियान लगातार जारी है जिसमें क्रमशः आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है उसी के तहत 11 सितंबर बुधवार को तीसरा आरोपी गिरफ्तार किया गया जिसे जिला जेल भेज दिया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए महावीर पांडेय परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआं संजय टाइगर रिजर्व ने बताया कि आज 11 सितंबर को पूछताछ के आधार पर आरोपी संजय कुमार बैगा साकिम बड़काडोल थाना मझौली जिला सीधी को गिरफ्तार करके मझौली न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे
सभी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद रिमांड उपरांत मझौली न्यायालय द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2024 तक ज्यूडिशियल रिमांड हेतु जिला जेल भेजा गया है।आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51,50 एवं 48 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आगे जांच कार्यवाही जारी है।
बताते चलें कि संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ब्योहारी रेंज अन्तर्गत बोदारी टोला में 5 सितम्बर गुरुवार को जंगल सीमा में बने कुएँ में बाघ(टाईगर) का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था जिसकी पहचान नर बाघ टी 33 के रूप में की गई है।