सीधी

नव दुर्गा उत्सव को लेकर व्यापारी अध्यक्ष के नेतृत्व मे हुयी बैठक।

नव दुर्गा उत्सव को लेकर व्यापारी अध्यक्ष के नेतृत्व मे हुयी बैठक।

अमित श्रीवास्तव पोल खोल कुसमी 

सीधी जिले की कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार कुसमी मुख्यालय में व्यापारी एकता समिति की बैठक सोमवार शाम 7:00 बजे से प्रारंभ हुई, बैठक व्यापारी एकता संघ कुसमी के अध्यक्ष बद्री गुप्ता के नेतृत्व में मां दुर्गा प्रतिस्थापन को लेकर बैठक हनुमान मंदिर मे रखी गई थी।

 

जहां व्यापारी एकता संघ के सभी सदस्यो के द्वारा सर्वप्रथम बजरंगबली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं पुष्प अर्पित किया गया वहीं अध्यक्ष बद्री गुप्ता को भी फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान एवं वरिष्ठ व्यापारियो का सम्मान किया गया साथ ही संचालक के द्वारा सभी व्यापारियों का सम्मान किया गया।

वही क्षेत्रीय भ्रमण से वापस आ रहे थाना प्रभारी कुसमी भूपेश कुमार वैश भी इस वैठक मे सामिल हुये जिनका सम्मान फूलमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर लोगो ने किया।

 

वैठक के अगली कडी मे जहां व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यापारी एक है परिवार का निर्णय अकेले लेने से बेहतर होता है कि एकसाथ बैठकर ले,और दुर्गा उत्सव के संबंध पर सारी चर्चाये शुरू हुयी,उपस्थित पदाधिकारी सहित सदस्यो ने भी अपनी-अपनी राय रखी ,कार्यक्रम किस तरह से करने है उसकी की रूपरेखा बनायी गई,वही कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश भी व्यापारियो की इस बैठक में शामिल हुए थे। तभी थाना प्रभारी को भी माइक देकर बोलने का अवसर दिया गया तब थाना प्रभारी के द्वारा नवदुर्गा उत्सव के संबंध मे चर्चा करते हुए कहा गया की कार्यक्रम करने के पूर्व थाना मे सूचना देना अनिवार्य होता है।दूसरा बन रहे पंडाल में बिजली की व्यवस्था अच्छे तारों से किया जाए कटे टूटे तार स्तेमाल विलकुल न हो, दुर्गा मूर्ति पंडाल में रात में दो से चार व्यक्ति रुक कर मूर्ति की सुरक्षा करें मूर्ति विसर्जन मे लगाये जा रहे वाहनो के पूरज कागज सही होने चहिये एवं विसर्जन के समय शराब के नशे में होकर मूर्ति विसर्जन करने नदी में बिल्कुल न जाये,बच्चो एवं महिलाओ को नदी जाने से रोके और डी जे साउंड की आवाज इतनी हो कि लोगों को प्रिय लगे इसका ध्यान रखा जाए साथ ही मूर्ति पंडाल ऐसे बनाए जाएं जिससे रोड जाम न हो यातायात प्रभावित न हो पटाखो का स्तेमाल सीमित हो उचित स्थान देखकर पटाखे फोडे जाये और यदि किसी उत्तसव के किसी भी दिन विशेष कार्यक्रम हो उसकी सूचना थाना मे जरूर दे और एसडीएम की अनुमति के बा्द कोई निर्णय ले इस तरह की कई बातें थाना प्रभारी के द्वारा समिति के लोगो को समझाई गई और मीडिया के माध्यम से कहा कि मेरे क्षेत्र अंतर्गत आने बाली सभी समितियो तक यह संदेश पहुंचे जिससे समितिया प्रशासन का सहयोग करके उत्सव धूम धाम से मनाये यह बात प्रभारी के द्वारा कही गई।

वही बैठक में शामिल लोगों ने भी थाना प्रभारी कुसमी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया ब्रैकेट पुलिश सुरक्षा सहित कई मांग समिति ने रखी जिसमे थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत जितने भी दुर्गा पंडाल हैं उन सभी पंडालो की समितियां से हम जानकारी अपने थाने में मगा रहे हैं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी हमारे पुलिसकर्मी क्षेत्र पर रहकर हर दिन रात्रि गस्त करेगे मै स्वयं गस्त मे रहूगा समय-समय पर उन सभी से फोन से जानकारी लेता रहूगा सभी समितियो के पास मेरा एवं मेरे स्टाफ का मोबाइल नं. रहेगा जिससे सारी बाते होती रहेगी और आप सभी पुलिश का सहयोग करेंगे तमाम चर्चाओं के बाद नाश्ता करते हुयी बैठक को समाप्त किया गया।

प्रभारी ने मीडिया कर्मी से की चर्चा
कुसमी में चल रही व्यापारी एकता संघ की बैठक के बाद थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने मीडिया कर्मी अमित श्रीवास्तव से चर्चा करते हुए कहा कि अक्सर जब शांति समिति की बैठक हुआ करती है तब थाना मे बैठक के दौरान वह सारी बातें जो दुर्गा उत्सव में एक योजना की तरह है बनाई जाती है वह सब बाते वहां पर नहीं हो पाती थी इस उद्देश्य से मुझे लगा कि मैं दुर्गा उत्सव करने वाले समितियां के पास बैठकर उनकी जो चर्चाएं होती हैं समितिया प्रशासन को किसी नजर से और क्या उम्मीद रखते हैं इन सभी बातों को जानने के लिए मैं जब थाने की ओर गुजर रहा था तब बैठक चलते देख मुझे लगा कि मैं इनके पास बैठकर उनकी योजना किस तरह से बनती है इसको समझने का प्रयास किया सभी पंडालो की व्यवस्था मे इन्हें कितनी मदद दी जा सकती और पुलिश की ये क्या सहयोग कर सकते हैं उसको जानने समझाने का प्रयास किया, वही कुसमी व्यापारी एकता संघ की हो रही बैठक में पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने मुझे अस्वस्त किया कि प्रशासन की जो गाइडलाइन होगी उस गाइडलाइन के हिसाब से दुर्गा उत्सव मनाएंगे और पुलिस का सहयोग करते हुये शासन की गाइडलाइन का पालन करेंगे यही उम्मीद मुझे हर समितियो से है। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी भोला प्रसाद गुप्ता कमलेश द्विवेदी विनय श्रीवास्तव के साथ आशीष कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार यादव ,संतोष कुमार गर्ग ,मनमोहन उपाध्याय गुरु नानक गुप्ता,अनिल सिंह ,गोलू गुप्ता महेश साहू अजय कुमार तिवारी सुनील कुमार गुप्ता मोतीलाल सिंह रामसागर गुप्ता अनुपम जन्मेजय जायसवाल सिद्ध नारायण दुबे धीरज केसरी लाल बहादुर शाहू बल्ले गुप्ता मुकेश कुमार गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता गणेश प्रसाद गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता महेश प्रसाद साहू सहित कुसमी के सैकडो व्यापारी शामिल थे।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page