सीधी

राजस्व को गुमराह कर राजनीतिक संरक्षण में फल फूल रहा यह पटवारी: विवेक पांडेय।

शिवसेना ने पटवारी संघ प्रांत अध्यक्ष ऊपेंद्र सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

रेलवे रासी में करोड़ रुपए की हेरा फेरी कर गरीबों के अधिकारों का हनन करने वाले पटवारी उपेंद्र सिंह की खैर नहीं :विवेक पांडेय

राजस्व को गुमराह कर राजनीतिक संरक्षण में फल फूल रहा यह पटवारी: विवेक पांडेय

भूमाफियाओं को संरक्षण देने में अहम भूमिका पटवारी उपेंद्र सिंह का: विवेक पांडेय

जनसुनवाई उपरांत कई सालो से बंद गेट जिलापंचायत का ताला तोड़ कर भागते नजर आए जिम्मेदार अधिकारी

शिवसेना इकाई ने पीड़ित नौढिया ग्राम की जनता के साथ पटवारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नौढिया पंचायत के तत्कालीन पटवारी के भ्रष्ट कार्य के संबंध में तत्काल कार्यवाही हेतु जनसुनवाई हेतु जिला पंचायत किया घेराव वा गोपद बनास एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की माग
इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया की गोपद बनास तहसील ग्राम नौढिया ललित पुर सिंगरौली रेल लाइन पीड़ित जनता की नौढिया पटवारी उपेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न शिकायतें हैं।

कुछ इस प्रकार
(1) रेलवे आवंटन में गलत रिपोर्ट लगा कर जैसे नौढिया निवासी बबऊ कोल पिता छोटे कोल कच्चा मकान तीन कमरे का टोटल रासी 24हजार पटवारी द्वारा अवार्ड बनाया गया
(2)आनंद साहू दो कमरा कच्चा मकान 54हजार
(3)राकेश साहू दो कमरा कच्चा मकान 11लाख
(4) छटीलाल पिता बंश रूप विश्वकर्मा दो कमरा कच्चा मकान मुआवजा नहीं दिया गया जो पटवारी ने सर्वे में नही जोड़ा गया
(5) भुआरा बंसल पिता भैया लाल बंसल दो कमरा कच्चा मकान सर्वे क्रमांक 89 का कोई रासी नही दी गई पटवारी ने पैसे की माग की पैसा न देने पर इसलिए मुअंकन नही किया गया
(6) पंकज बंसल, हैप्पी बंसल पिता मुटरू बंसल जो की इनका इन दो लोगो के दो कमरा का मूल्यांकन नहीं किया गया पटवारी द्वारा
(7) राजेंद्र यादव पिता लल्ला यादव मकान कच्चा कमरा दस रासी तीन लाख बनाई गई पैसा न देने पर पटवारी ने काम रासी बनाई
(8) अमर रावत मकान कच्चा दो कमरे की रासी एक लाख 20हजार वही एक कमरे का दद्दी रावत को एक कमरे का एक लाख रुपए दिया गया
श्री पांडे ने कहा की ग्रामीणों का आरोप है की लोक निर्माण के विभागीय अधिकारियों द्वारा यह कार्य नही किया गया स्वयं पटवारी द्वारा इन मकानों का सर्वे कर विभाग को गुमराह कर मोटी रकम वसूली गई वा भेद भाव पूर्ण कार्यवाही की गई


भूमि स्वामी नेमेलाल साहू जिनकी जमीन 25ढिस्मिल एक बटे चार रकवा 2016 में नई ऋण पुस्तिका प्राप्त हुई चार हिस्से में लेकिन पंजी क्रमांक ऑनलाइन पटवारी द्वारा नही जोड़ा गया पटवारी ने पैसे की माग की पैसा न देने पर भूमि स्वामी नेमेलाल साहू, विजय साहू,विनय साहू, राकेश साहू
जिसमे पूरी जमीन का भूमि स्वामी नेमेलाल साहू को बना कर टोटल राशि 62लाख रुपए दे दी गई इसी प्रकार पता नही कितने गरीब परिवारों के साथ भेद भाव किया गया है पटवारी उपेंद्र सिंह द्वारा

 

श्री पांडे ने कहा की पटवारी नौढिया द्वारा भेद भाव पूर्ण तरीके से रेलवे का कार्य किया गया
वही राजस्व विभाग द्वारा भी हाल ही में सरकारी जमीन का प्रस्ताव भेजने में भी गलत रिपोर्टिंग की गई वही नौढिया पंचायत मे राजस्व की करीब 4 सौ एकड़ से ज्यादा जमीन राजस्व की है लेकिन पटवारी द्वारा कई दसको से गरीब परिवार राजस्व की भूमि में बसे है उन्ही जमीनों का गलत रिपोर्ट खाली जमीन बता कर रिपोर्ट प्रस्ताव दिया जा रहा वही जानकारी से गुमराह राजस्व को ही किया जा रहा पटवारी द्वारा 705/1एक में एक बड़ी आबादी पहले से बसी हुई है पटवारी द्वारा इसी जमीन का रिपोर्ट लगाया गया है जो सरासर गरीबों के साथ गलत है जहा भूमिहीन पीड़ित परिवार करीब दो सौ घर से ज्यादा है और इस रकवे में ये आबादी नही आ पाएगी वही जो जमीन राजस्व की एक बड़ी संख्या में उन जमीनों पर भू माफियाओं को पटवारी द्वारा संरक्षण दिया गया है मोटी रकम लेकर
जिसको लेकर शिवसेना किसी भी हाल में शांत नहीं बैठेगी भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी उग्र आंदोलन करेगी अभी

प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय,संभाग सायोजक संतकुम केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, आनंद साहू, रज्जू यादव मिश्रा बंसल, चंद्रिका रावत सहित सैकड़ो की तादात में मौजूद रहे पीड़ित ग्रामीण

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page