उच्च गुणवत्ता की औषधि सस्ती दरों में उपलब्ध कराना ही जन औषधि केंद्र का कार्य – सांसद डॉ राजेश मिश्रा।
उच्च गुणवत्ता की औषधि सस्ती दरों में उपलब्ध कराना ही जन औषधि केंद्र का कार्य – सांसद डॉ राजेश मिश्रा।
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ राजेश मिश्रा ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लाइसेंसी सुरेंद्र मणि दुबे, फार्मासिस्ट अनुपमा तिवारी, संदीप पाण्डेय, डॉक्टर मनोज सिंह परिहार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
जन औषधि केंद्र के निरीक्षण के पश्चात सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि उच्च गुणवत्ता की औषधि सस्ती दर पर आम जनों को मिल सके, यही इस प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लक्ष्य है। विगत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर इस औषधि केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया था। जिसमें हमारे प्रभारी मंत्री, सभी विधायक एवं पूरा जिले और अस्पताल का प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। सांसद एवं चेयरमैन डॉ राजेश मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाभ उठाएं।
सभी प्रकार की दवाइयां 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत मार्केट दर से सस्ती दवाइयां उच्च गुणवत्ता एवं हाई मानक पर उपलब्ध हैं।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में आगमन पर जन औषधि केंद्र के स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जे पी नड्डा, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का विशेष रूप से आभार भी ज्ञापित किया।