सीधी-रीवा टनल के भीतर से गुजर रहा बल्कर बना आग का गोला…
मोहनिया टनल के भीतर बल्कर में लगी भीषण आग
सीधी-रीवा टनल के भीतर से गुजर रहा बल्कर बना आग का गोला
आग की वजह से टनल के दोनों छोर से निकलता रहा धुएं का गुबार
पूरी टनल में भर गया था धुआं ही धुंआ
सीधी: रीवा-सीधी मार्ग एनएच- 39 में मोहनिया में बनी 2.5 किमी लंबी टनल के भीतर कल पहली बार एक आगजनी का भीषण हादसा हुआ जिसमें यहां से गुजर रहे सीधी-चुरहट की तरफ से रीवा की ओर जाने वाले एक बल्कर में अज्ञात कारणोंवश भीषण आग लग गई, इस आगजनी की घटना से पूरे टनल के भीतर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आनन-फानन में सीधी जिले की मोहनिया पुलिस चौकी और रीवा के गुढ़ थाने की पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।
क्या थी घटना
कल गुरुवार को दोपहर तकरीबन 2:20 बजे मोहनिया टनल से गुजर रहे बल्कर भारी वाहन में अचानक आग लग गई आग ने देखते-देखते भीषण रूप धारण कर लिया, हालांकि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु जैसे ही आग ने अपना भीषण रूप धारण किया तो क्योंकि ये हादसा टनल के भीतर हो रहा था जिस कारण से इस बल्कर की आग से निकलने वाले धुएं ने टनल के दोनों छोर से बाहर निकालना प्रारंभ किया और काफी अधिक मात्रा में धुएं का गुबार तेजी से टनल के बाहर निकलने लगा जिससे टनल के दोनों तरफ अपराध अफरा तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस मामले की सूचना मिलते ही इस टनल के दोनों किनारों पर सीधी जिले की मोहनिया चौकी पुलिस और रीवा जिले की गुढ़ थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आज पर काबू पाने के प्रयास प्रारंभ किए गए। लोगों के आवागवन को जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक के लिए रोक दिया गया।
टायरों के फटने की आवाज ने दहलाया इलाके को
इस पूरी घटना के दौरान जब मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें उपलब्ध थीं और आग बुझाने का काम जारी था इसी बीच बल्कर के कई टायरों में आग के कारण जब ब्लास्ट हुआ तो वो अपने आप में एक भीषण ब्लास्ट था, टनल के भीतर हुए ब्लास्ट की जो गूंज थी वो बेहद खतरनाक और दिल दहला देने वाली रही। किसी तरीके से आग पर तो काबू पाया गया।
टनल का हुआ काफी नुकसान
इस मामले में भले ही जन हानि नहीं हुई लेकिन इस भीषण आगजनी की घटना से इस पूरे टनल में लगे हुए करोड़ों के सिस्टम पूरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे टनल को कई लाखों का भारी नुकसान भी हुआ है। हालांकि एक बड़ी घटना घटित होते होते बच गई है।
सौर ऊर्जा प्लांट में भी रही अफरा-तफरी
दरअसल रीवा-सीधी मोहनिया टनल में बल्कर में लगी अचानक आग से धुंआ इस तरह फैला कि मोहनिया पहाड़ पर स्थित सौर ऊर्जा प्लान्ट सहित आस पास अफरा तफरी देखने को मिली।
किसी तरह की नहीं हुई जनहानि: सुनील
चौकी प्रभारी मोहनिया सुनील पाण्डेय ने बताया गया की आमजन के द्वारा हमें जानकारी मिली। तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर रीवा की ओर जाने वाला रास्ता बंद करवाया और आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ किए गए, इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।