शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में मनाया गया म.प्र.स्थापना दिवस,चलाया सफाई अभियान।
शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में मनाया गया म.प्र.स्थापना दिवस,चलाया सफाई अभियान।
अमित श्रीवास्तव पोल खोल
1नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश की स्थापना हुई, और तब से यह दिन मध्य प्रदेश के वासियों के लिए गौरव के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति, और ऐतिहासिक धरोहर को प्राप्त राज्य की प्रगति और चुनौतियों का जिक्र किया गया है।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में म.प्र.स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन करते हुए राष्ट्रगान गाया गया एवं उपस्थित लोगों ने छात्रावास परिसर में साफ सफाई किया वही छात्रावास में किस तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सकती है।
इसके संबंध पर सभी अधीक्षको ने विचार विमर्श किया और विस्तृत चर्चा की उस दौरान अधीक्षिका कौशिल्या सिहं,सुरेन्द्र टाडिया,भुवन सिहं के साथ क्षेत्रीय लोग अर्जुन सिहं,संतोष गर्ग,अमित श्रीवास्तव,तारा बंशल,सुशीला सिहं,सुखरनुआ साकेत विन्धवती सिहं,हीरालाल यादव के स्टाफ मौजूद थे।