योगी को धमकी ,कहा- इस्तीफा दो 10 दिन में , नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे
देश में धमकियों का दौर बहुत तेजी से चल रहा है। कभी विमान तो कभी स्कूलों को धमकी देने के अलावा नेताओं को भी धमकाया जा रहा है। बीते रोज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकाने वाले ने कहा कि दस दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, नहीं तो ठीक वैसा ही हाल करेंगे जैसा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का किया गया था। सीएम को धमकी के बाद से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में अज्ञात नंबर से कॉल करके धमकी दी गई कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 10 दिनों में इस्तीफा नहीं दिया, तो उनका हश्र भी महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा।
धमकी मिलने के बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले की तलाश जारी है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों की पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।
हत्या से 15 दिन पहले ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके चलते उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। हालांकि, यह सुरक्षा उनके जीवन की रक्षा करने में नाकाफी साबित हुई। इस घटना के बाद से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन इससे राजनेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसके पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई थीं।