67 लाख रूपये के गेहूँ ख्यानत का मामला पहुंचा लोकायुक्त…
67 लाख रूपये के गेहूँ ख्यानत का मामला पहुंचा लोकायुक्त…
मझौली विकासखण्ड अंतर्गत नेबूहा कैंप का मामला…
सीधी:- जिले में वर्ष 2021 में मझौली के पक्का कैम्प नेबूहा (मझौली) पर भण्डारित गेहूँ पीएसएस 2021-22 का भौतिक सत्यापन करने पर 5156 बोरा कुल 67 लाख रूपये गेहूँ की कमी पाई गई। ज्ञातव्य है कि उस वक्त प्रदाय केन्द्र मझौली में कनिष्ठ सहायक अंगद प्रसाद तिवारी कार्यरत थे और उन्हीं के द्वारा यह घोटाला किया गया। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कारपोरेशन लिमिटेड एमडी दीपक सक्सेना को एफआईआर दर्ज कराने एवं विधि संगत कार्यवाही के लिये लेख किया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई और ले-देकर मामले को ठण्डा कर दिया गया। यहाँ तक कि मामले को खुर्द-बुर्द करने के लिये अंगद प्रसाद तिवारी को पुनः मझौली में स्थानान्तरित कर दिया गया।
उपरोक्त सम्बन्ध में वीरेन्द्र सिंह परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं व्हिसल व्लोअर द्वारा लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत भेजकर मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग ऐण्ड लाजिस्टिक कारपोरेशन भोपाल के तत्कालीन एम.डी. एवं वर्तमान कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना, जिला प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल एवं कनिष्ठ सहायक अंगद प्रसाद तिवारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की मांग की गई, जिस पर लोकायुक्त संगठन द्वारा प्रकरण क्रमांक/0374/ई/2024-25 दर्ज कर प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रबंधक संचालक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कारपोरेशन भोपाल से तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन मांगा गया है।