सीधी
घर मे लगी भीषण आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक…

सीधी ब्रेकिंग:- बीती रात एक घर में अचानक लगी भीषण आग…
सीधी: पत्रकार रवि पांडे के घर में हुई है यह आग जनी की घटना,देखते ही देखते धु-धु कर जलने लगा पूरा मकान, जबतक माकन में निवास कर रहें लोग कुछ समझ पाए तब तक आग ले चुकी थी विकराल रूप, इस आजगनी कि घटना के बाद आधी रात को गांव में मचा हड़कंप लोग अपने तौर तरीके से आग बुझाने की किए भरपूर कोशिश, तब तक पूरा मकान सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ है खाक,आग लगने का कारण अज्ञात, परिवार जनों में आक्रोश का माहौल चिन्हित लोगों पर आग लगाने का लगा रहे हैं आरोप,जमोड़ी थाना पुलिस आग जनी का मामला पंजीबद्ध कर शुरू की जांच, जमोड़ी थाना क्षेत्र के पनवार चौहान टोला का है पूरा मामला।।