सीधी
पुलिस ने पकड़ी 88 हजार की स्मैक सहित आरोपी।
पुलिस ने पकड़ी 88 हजार की स्मैक सहित आरोपी।
सीधी
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में 88 हजार रुपये कीमती 22 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी कमर्जी पुलिस के गिरफ्त में आया है। इस मामले में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जिन्हे कि जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया है कि 6 दिसम्बर को थाना प्रभारी कमर्जी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हनुमना, मऊगंज तरफ से होते हुये ग्राम ढडिय़ा का दिलीप दीक्षित उर्फ डीडी काले रंग की बिना नंबर की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल से पटपरा तरफ आने वाला है जो अपने पास स्मैक, हीरोइन रखा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर रेड कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु मऊगंज सीधी रोड़ तुर्रा पहाड़ बाड़ सागर नहर पुलिया पर घेराबंदी कर संदेही के आने का इंतजार किया गया जो कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार बिना नंबर की काले रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया, जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिलीप दीक्षित उफऱ् डीडी पिता जागेश्वर दीक्षित उम्र 24 वर्ष निवासी ढडिय़ा थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर संदेही की जैकेट के बाई जेब से एक सफेद कलर की पालीथीन मिली जिसमें मटमैले कलर का स्मैक जैसा पदार्थ मिला। स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तौल से तौलने पर 22 ग्राम पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 88000 रुपए होगी। आरोपी दिलीप दीक्षित उफऱ् डीडी का उक्त कृत्य धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी दिलीप दीक्षित उफऱ् डीडी पिता जागेश्वर दीक्षित निवासी ढडिय़ा थाना बहरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उनि शेषमणि मिश्रा, उनि वंदना द्विवेदी, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी, नीरज सिंह, ललित शंकर मिश्रा एवं अभिषेक मणि त्रिपाठी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।