सीधी

थाना अमिलिया महिला पर प्रवेंशन लैंगिग हमला का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा…

थाना अमिलिया महिला पर प्रवेंशन लैंगिग हमला का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा…

दिशा निर्देश मार्गदर्शन सीधी
सीधी पुलिस अधीक्षक सन्तोष कोरी के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे आशुतोष कुमार द्विवेदी एसडीओपी चुरहट के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही।

 

मामले का सारांश
थाना अमिलिया के अपराध क्रमांक 544/2025 धारा ,64,115(2),332(B)351 BNS 2023 के
प्रकरण में महिला के साथ प्रवेशन लैंगिक हमला होने पर प्रकरण में गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृस्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश के परिपालन पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा एक टीम गठित किया गया है प्रकरण यह है कि दिनांक 09/10/2025 के रात 09-30 बजे रात क़ो पीड़िता अपने घर के छत मे थीं तभी आरोपी अर्जुन प्रजापति पिता राम दास प्रजापति उम्र 36 साल निवासी तितली थाना अमिलिया का पीड़िता क़ो बुरी नियत से पकड़ कर ब्लाउज फाड़कर छत में पटक कर उसके साथ यौन प्रवेश आत्मक हमला कर बलात्कार की घटना घटित किया तथा बताने पर जान से मारने की धमकी दिया अनुसंधान से पाया आरोपी के द्वारा महिला के साथ बलात्संग की घटना घटित किया है गया टीम के उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह प्रधान आररक्षक 22 मनोज सिंह परिहारआरक्षक 509 ब्रजेश बैस आरक्षक 360 दिपेन्द्र कुमार आरक्षक 531 रघुराज सिंह ने आरोपी को दिनांक 06/11/2025 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अनुसंधान उपरांत दिनांक 06/11/2025 को माननीय न्यायालय सीधी पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर पड़रा जिला जेल सीधी दाखिल किया गया

अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार बैस उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह अन्वेषक सहयोगी प्रधान आररक्षक 22 मनोज सिंह परिहार आरक्षक 509 ब्रजेश बैस आरक्षक 360 दीपेंद्र कुमार आरक्षक 531 रघुराज सिंह सैनिक 181 श्याम दत्त दुवेदी सौनिक 258 रामसिया गुप्ता का सहयोग रहा उक्त टीम क़े द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी‌ सकारात्मक‌ रूप से सराहनीय रही‌

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button